PBKS vs RCB Pitch Report: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में 29 मई की शाम को फाइनल का टिकट दांव पर होगा। पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराते हुए पहले क्वालिफायर का टिकट हासिल किया है। वहीं, पंजाब ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। बल्लेबाजी में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। वहीं, आरसीबी की ओर से विराट कोहली, फिल सॉल्ट का बल्ला जमकर बोला है। जितेश शर्मा ने भी लास्ट गेम में तूफानी पारी खेलकर अपनी काबिलियत से विपक्षी टीम को परिचित करा दिया है।
कैसा खेलती है मुल्लांपुर की पिच?
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच पहला क्वालिफायर मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले से आसानी से आती है। पंजाब के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। आईपीएल 20235 में यह दोनों टीमें इसी मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। हालांकि, आरसीबी के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए पंजाब को सिर्फ 157 के स्कोर पर रोक दिया था। 158 रनों के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 गेंद शेष रहते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
Punjabi aa gaye oyee! 🕺🏻🔥 pic.twitter.com/cZMiWUI2i6
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2025
---विज्ञापन---
क्या कहते हैं आंकड़े?
मुल्लांपुर ने अब तक कुल 9 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 4 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कोई खास रोल प्ले नहीं करता है। मुल्लांपुर में पहली पारी का औसतन स्कोर 169 का रहा है। पंजाब किंग्स ने इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाए थे, जो इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर भी है।