---विज्ञापन---

खेल

Exclusive: रामायण की एक ‘चौपाई’ ने बदल दी अवनि लेखरा की किस्मत, गोल्ड जीतने के बाद उनके पिता ने खोला सीक्रेट

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनि लेखरा ने भारत का झंडा लहरा दिया है। उन्होंने विमेंस की की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ये पैरालंपिक गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Aug 30, 2024 22:29

(केजे श्रीवत्सन, जयपुर)

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। ये उनका पैरालंपिक में दूसरा गोल्ड हैं। इससे पहले उन्होंने टोक्यो में भी एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी बीच अवनि लेखरा ने पिता प्रवीण लखेरा ने उनकी सफलता का राज खोला है।

---विज्ञापन---

‘रामायण की चौपाई का है असर’

न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में अपनी बेटी की सफलता का राज खेलते हुए प्रवीण लखेरा ने कहा, ‘मैंने बेटी अवनि लेखरा को रामायण की एक चौपाई टिप के रूप में दी थी। ये चौपाई हनुमानजी की खोई शक्तियां याद दिलाने के लिए पढ़ी गई थी। उसी का असर है कि अवनि ने पूरे दमखम के साथ गोल्ड मेडल जीता है।’

 

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘अवनि एक अच्छी बच्ची है। वो शूटिंग में बहुत अच्छी हो गई है और वो अब बहुत कम गलती करती है। इसी वजह से उसने पिछली बार गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भी इस कारनामे को दोहराया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले इवेंट्स में भी वो अच्छी करेगी।

ये भी पढ़ें:- टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देगी ये क्रिकेटर, खुद बताई इसके पीछे की वजह

कोच ने भी कही ये बात

अवनि के कोच चंद्रशेखर ने News24 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अवनि ने बहुत ज्यादा टैलेंट हैं। उसमे सीखने की बहुत ज्यादा ललक है। वो हर काम बहुत ज्यादा फोकस के साथ करती है। वो इसी तरह से खुद को तैयार करती है। वो भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसमे पैरालंपिक में दो बार गोल्ड जीता है।

 

उन्होंने आगे कहा, ‘इवेंट से पहले मैंने उसे फोकस करने को कहा था। मैंने उससे अपनी तकनीक पर भरोसा करने को कहा था क्योंकि ये हर खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा गुरुमंत्र होता है।

ये भी पढ़ें;- ICC चेयरमैन पद के चुनाव में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह का किया समर्थन या विरोध? देखें रिपोर्ट

First published on: Aug 30, 2024 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें