---विज्ञापन---

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की जीत पर घर में जश्न, पेरेंट्स ने कही ये बड़ी बात

Paris Olympics 2024 : भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसे लेकर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। मनु भाकर की जीत पर पिता-दादी ने बड़ी बात कही।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 28, 2024 17:25
Share :
Manu Bhaker
शूटर मनु भाकर

Paris Olympics 2024 : भारत ने पेरिस ओलंपिक में पहले मेडल से अपना खाता खोला। भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज पर निशाना लगाया और देश को पहला मेडल दिलाया। इसे लेकर देशवासियों में खुशियों का माहौल है। लोग शूटर मनु भाकर को बधाइयां दे रहे हैं। उनके घर में जश्न शुरू हो गया। आइए जानते हैं कि ब्रॉन्ज पदक जीतने पर मनु भाकर के घरवालों ने क्या कहा?

दादी बोलीं- खास खाना बनाऊंगी

---विज्ञापन---

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता मनु भाकर की दादी का कहना है कि मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं। उसने बहुत अच्छा काम किया है। जब वह यहां आएंगी तो हम सब उनका स्वागत करेंगे। मैं उनके लिए खास खाना बनाऊंगी।

यह भी पढ़ें : मनु भाकर के साथ टोक्यो में हो गया था ‘धोखा’, चुनौतियों को पार कर रच दिया इतिहास

---विज्ञापन---

पिता बोले- पूरे देश को गर्व है

मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने कहा कि पूरे देश को उनकी बेटी पर गर्व है। उसके अभी दो इवेंट बचे हैं और हमें उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मनु को सरकार और महासंघ से काफी सहयोग मिला। वह देश की जनता की दुआओं की बदौलत ही यह मुकाम हासिल कर सकीं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

जानें मां ने क्या कहा?

ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा कि मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी खुश रहे। मैं हमेशा अच्छा महसूस करती रही हूं।

गोल्ड मेडल की थी उम्मीद : चाचा

शूटर मनु भाकर के चाचा महेंद्र सिंह ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। हमें गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। वह आगामी ओलंपिक में हिस्सा लेंगी और हमें उम्मीद है कि वह स्वर्ण पदक जीतेंगी।

बचे दो इवेंट में गोल्ड की उम्मीद : चाची

शूटर मनु भाकर की चाची निर्मला देवी का कहना है कि हमें स्वर्ण पदक की उम्मीद थी, लेकिन ब्रॉन्ज भी कम नहीं है। हमें उम्मीद है कि वह अगले दो इवेंट में जरूर गोल्ड मेडल जीतेंगी।

यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: कौन हैं 22 साल की मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस में लहराया तिरंगा

पूरा गांव करेगा वेलकम : बलजीत सिंह

शूटर मनु भाकर के चाचा बलजीत सिंह ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि उसने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। हमें स्वर्ण पदक की उम्मीद थी, लेकिन हम बहुत खुश हैं। पूरा गांव स्वागत करेगा। उसने मेडल पाने के लिए बहुत मेहनत की है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Jul 28, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें