---विज्ञापन---

Paris Olympics 2024: भारतीय रोइंग के ‘धोनी’ ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, मां बोंली- गोल्ड मेडल की है उम्मीद

Paris Olympics 2024: भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वो छह देशों की रोइंग प्रतियोगिता में बलराज चौथे स्थान पर रहे। 30 जुलाई को दोपहर 1:40 बजे उनका अगला मुकाबला होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 28, 2024 15:59
Share :

Paris Olympics 2024: हरियाणा के बलराज पंवार पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने रोइंग प्रतियोगिता में रिक चेंज मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 6 देशों की रोइंग प्रतियोगिता में बलराज पंवार ने चौथा स्थान हासिल किया था। अब उनके पास ये आगे के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम मौका था। दूसरे राउंड में वो दूसरे स्थान पर रहे। बलराज पंवार भारतीय सेना में जवान हैं।

बलराज पंवार पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

---विज्ञापन---

भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार ने खेलों के महाकुंभ में पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने रेपचेज में 7:12.41 का समय लिया। वो मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। मंगलवार 30 जुलाई को दोपहर 1:40 बजे उनका अगला मुकाबला होगा। इस दौरान वो किसी भी ओलंपिक रोइंग स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने एशियाई खेलों में चौथा स्थान हासिल किया है।

 

---विज्ञापन---

मां को है बेटे पर भरोसा

अपने बेटे को लेकर बलराज की मां कमला ने कहा था, ‘उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा ओलंपिक के फाइनल मैच में जगह बनाएगा और वो भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाएगा। फिलहाल वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।’

 

कहा जाता है भारतीय रोइंग का एमएस धोनी

वो पेरिस ओलंपिक में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। ओलंपिक से पहले उन्होंने कहा था कि अगर वो सेमीफाइनल में भी पहुँच जाते हैं तो उनके लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। कोई भी भारतीय नाविक अभी तक वहां नहीं पहुंच सका है। अगर आप ओलंपिक वेबसाइट पर उनका उपनाम देखेंगे तो उसमे भारतीय रोइंग का एमएस धोनी लिखा हुआ है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी है। मेरी उनसे कोई तुलना नहीं है। लेकिन अगर मैं पदक जीत जाता हूं तो यह ठीक भी रहेगा।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीरो से हीरो बने रियान पराग, महज 8 गेंदों में दिखा दिया जलवा 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारत की जीत का टर्निंग पॉइंट, श्रीलंका के जबड़े से छीन ली जीत, देखें कैसे पलटा मैच

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ही नहीं भारत के पास भी है दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाला नायाब हीरा, देखें कौन है ये खिलाड़ी

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 28, 2024 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें