Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत अभी तक दो पदक जीत चुका है। इसी बीच भारत के एक और पदक की उम्मीद बढ़ गई है। भारत के स्टार निशानेबाज स्वप्निल कुशाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफिकेशन राउंड में वो सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने 590 का स्कोर बनाया। उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर बनाया बनाया था।
कल होगा मुकाबला
अब स्वप्निल कल पदक के लिए दांव लगाते हुए नजर आएंगे। ये मुकाबला 1 बजे से शुरू होगा। इस कैटेगरी में तीन तरह से शूट करना होता है, जिसमें निशानेबाज झुककर/बैठकर, लेट कर और खड़े होकर निशाना लगाते हैं। इस कैटेगरी में भारत एक और शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह 11वें स्थान पर रहें।
🇮🇳 𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿𝗯 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗦𝘄𝗮𝗽𝗻𝗶𝗹 𝗞𝘂𝘀𝗮𝗹𝗲! Swapnil Kusale advances to the final in the men’s 50m Rifle 3 Positions event as he finished at 7th with a score of 590-38x. Can we expect another medal from India?
⏰ The final will take place on the 1st of August at 01:00pm… pic.twitter.com/FyyKAGOrni
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 31, 2024
एक पॉइंट से चुके ऐश्वर्य प्रताप सिंह
ऐश्वर्य प्रताप सिंह फाइनल में जगह नहीं बनाए। उन्होंने 589 का स्कोर बनाया है। वो सिर्फ एक ही अंक से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। चीन के लियू युकून इस कैटेगरी में टॉप रहे और उन्होंने 594 का स्कोर बनाया था। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने नीलिंग में 197 और प्रोन में 199 का स्कोर बनाया था। इस दौरान वो आठवें स्थान पर चल रहे थे। लेकिन स्टैंडिंग शूटिंंग में उन्होंने गलती कर दी, जिसके बाद वो 8वें से 11वें नंबर पर खिसक गए।
🔥 𝗦𝗘𝗡𝗦𝗔𝗧𝗜𝗢𝗡𝗔𝗟 𝗦𝗪𝗔𝗣𝗡𝗜𝗟! India’s Swapnil Kusale advances to the final round of the Men’s 50m Rifle 3 Positions.
🕙 Tune in tomorrow at 1 pm to watch him compete for the top spot.
📷 Pics belong to the respective owners • #SwapnilKusale #Shooting #Olympics… pic.twitter.com/8cYYP9zvbx
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 31, 2024
लक्ष्य सेन और सिंधू ने भी हासिल की जीत
इससे पहले भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने विश्व नंबर तीन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में 21-18, 21-12 से हरा दिया है। एक समय लक्ष्य 8-1 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दोनों सेटों में जीत हासिल की। इसके अलावा पीवी सिंधु ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।उन्होंने एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को 21-5, 21-10 से हराया। सिंधु इस मुकाबले को मात्र 34 मिनट में ही जीत लिया।
ये भी पढ़ें: ‘मैं कप्तान नहीं बनना चाहता’ श्रीलंका से टी20 सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बयान
ये भी पढ़ें: IND Vs SL 3rd T20: सूर्यकुमार यादव का खुलासा, रिंकू सिंह को क्यों दिया 19वां ओवर
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को भारत के मिस्ट्री गेंदबाजों ने चटाई धूल, करिअर के पहले ओवर में ही पलटी बाजी