---विज्ञापन---

Paris Olympics Live: मनु भाकर-सरबजोत ने द‍िलाया दूसरा पदक, हॉकी-बैडम‍िंंटन में भी आगे बढ़े; मुक्‍केबाजी में द‍िल टूटा

Paris Olympics 2024 में आज चौथे दिन भी भारत अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। आज भारतीय एथलीट्स बैडमिंटन, शूटिंग, हॉकी, तीरंदाजी और मुक्केबाजी जैसी खेल स्पर्धाओं में अपना दमखम पेश करेंगे।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jul 30, 2024 22:11
Share :
Paris Olympics LIVE
Paris Olympics LIVE

Paris Olympics 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक-2024 का चौथा द‍िन भारत के ल‍िए खुश‍ियां लेकर आया है। मनु भाकर ने इस बार सरबजोत स‍िंह के साथ म‍िलकर फ‍िर से ओलंप‍िक मेडल पर न‍िशाना साध ल‍िया है। दोनों ने म‍िलकर 10 मीटर एयर प‍िस्‍टल के म‍िक्‍स्‍ड टीम इवेंट में कांस्‍य पदक जीत ल‍िया है। हालांक‍ि रोइंग में बलराज पंवार क्‍वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए। अभी बैडमिंटन, हॉकी, तीरंदाजी, शूटिंग और मुक्केबाजी जैसी खेल स्पर्धाओं में भारत को अपनी ताकत का प्रदर्शन करना है। ओलंप‍िक में आज भारतीय एथलीट्स के मैचों की पल-पल की अपडेट के ल‍िए जुड़े रहें हमारे साथ।

बैडम‍िंटन में मह‍िला डबल्‍स में झटका

बैडम‍िंटन के मह‍िला डबल्‍स मुकाबले में भारत को तगड़ा झटका लगा है। अनुभवी अश्‍व‍िनी पोनप्‍पा और तनीषा क्रास्‍टो की जोड़ी ग्रुप स्‍टेज में हारकर बाहर हो गई है। ऑस्‍ट्रेल‍ियाई जोड़ी के हाथों उन्‍हें 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

मुक्‍केबाजी में उम्‍मीदें टूटीं, रोहतक के अम‍ित हारे

मुक्‍केबाजी में भारत की उम्‍मीदों को झटका लगा है। रोह‍तक के अम‍ित पंघाल अंत‍िम 8 में जगह बनाने में व‍िफल रहे हैं। जाम्‍ब‍िया के मुक्‍केबाज पैट्रि‍क च‍िन्‍बेया ने उन्‍हें 4-1 से हरा द‍िया। पूरे मुकाबले के दौरान पैट्रि‍क अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहे। अब मह‍िला वर्ग में जैसमीन लम्‍बोर‍िया भी अंत‍िम 16 में जगह नहीं बना पाई हैं।

हॉकी में शानदार जीत 

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंप‍िक में अपना शानदार सफर बढ़ाना शुरू कर द‍िया है। आयरलैंड के ख‍िलाफ भारत ने पहले क्‍वार्टर में बढ़त बना ली है। हरमनप्रीत स‍िंंह ने ओलंप‍िक में शानदार सफर जारी रखते हुए फ‍िर से गोल दाग द‍िया है। पहला क्‍वार्टर पूरा होने तक भारत 1-0 से आगे है। दूसरे क्‍वार्टर में भी हरमप्रीत ने पेनल्‍टी कॉर्नर को गोल में बदल द‍िया है। स्‍कोर 2-0 हो गया है। पहले हाफ के खत्‍म होने तक भारत ने यह बढ़त बनाए रखी है। मैच खत्‍म होने तक भारत यह बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहा। भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर आ गई है।

---विज्ञापन---

सात्‍व‍िक-च‍िराग की जोड़ी जीती 

बैडम‍िंटन के पुरुष डबल्‍स में सात्‍व‍िक और च‍िराग की जोड़ी एक बार फ‍िर से मैदान में हैं। दोनों ने इंडोनेश‍ियाई जोड़ी मोहम्‍मद र‍ियान एरड‍ियानटो और फजर अल्‍फ‍ियान को पहले गेम में महज 16 म‍िनट में 21-13 से हरा द‍िया है। दूसरे सेट में भी भारतीय जोड़ी ने दबदबा कायम रखा। दूसरा सेट भी 21-13 से जीता। महज 40 म‍िनट में भारत ने यह मैच जीत ल‍िया और इसी के साथ ही ग्रुप सी में भारत ने जीत हास‍िल कर ली है।

तीरंदाजी में भजन कौर अंत‍िम 16 में पहुंची

तीरंदाजी में भारत की भजन कौर ने अंत‍िम 16 में जगह बना ली है। उन्‍होंने राउंड ऑफ 32 में 6-0 से जीत दर्ज की।

रोइंग में भारत की उम्मीद टूटी

रोइंग में बलराज पंवार से भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वह पदक जीतेंगे, लेकिन ये सपना चकनाचूर हो गया है। रोवर बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल क्वालीफिकेशन राउंड में 5वें स्थान पर रहे। बलराज ने सेमीफाइनल सी/डी के लिए क्वालीफाई तो किया लेकिन अब वह मेडल का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, दूसरी ओर भारत को घुड़सवारी में अगले मेडल की उम्मीद है। अनुष अग्रवाल घुड़सवारी के ड्रेसेज राउंड में भारत के लिए मेडल जीत सकते हैं।

भारत ने जीता ओलंपिक में अपना दूसरा मेडल

भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ मिलकर साउथ कोरिया की टीम को 16-10 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। मनु पहली ऐसी एथलीट बन चुकी हैं, जिन्होंने भारत के लिए एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं।

मनु भाकर और सरबजोत ने बनाई बढ़त

शूटिंग की स्टार मनु और सरबजोत मेडल की ओर बढ़ रही हैं। दोनों की जोड़ी ने शानदार बढ़त बना ली है। दोनों 5वें राउंड तक बढ़त बनाए हुए हैं। मनु इतिहास रचने की ओर बढ़ रही हैं।

मनु भाकर और सरबजोत से पदक की उम्मीद

पेरिस ओलंपिक-2024 में आज भारतीय खेल प्रशंसकों की निगाह फिर से मनु भाकर पर टिकी होगी। मनु भाकर आज सरबजोत सिंह के साथ शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल की खेल स्पर्धा में दोपहर 1 बजे साउथ कोरिया की टीम के साथ खेलती हुई नजर आएंगी। इस मैच में जीत हासिल कर दोनों भारतीय एथलीट्स कांस्य पदक पक्का कर लेंगे और रजत पदक के लिए अगला मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

पृथ्वीराज टोंडिमन भी रच सकते हैं इतिहास

पेरिस ओलंपिक में ट्रैप शूटर पृथ्वीराज टोंडिमन के पास भी आज पदक जीतने का मौका होगा। उनका मैच दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा, इस मैच में जीत हासिल कर वह फाइनल में पहुंचते हैं तो वह पदक के लिए अपनी चुनौती पेश कर सकते हैं।

इन पर भी रहेगी नजर

पेरिस ओलंपिक में आज भारत की हॉकी टीम पर भी नजर बनी रहेगी। भारतीय हॉकी टीम शाम 4:45 बजे आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। इसके अलावा आज मुक्केबाजी में अमित पंघाल, जैस्मीन लैम्बोरिया और प्रीति पवार के मैच होंगे, जिनसे भारत को काफी उम्मीदें हैं।

ओलंपिक में भारत के आज कब-कब मैच खेले जाएंगे? यहां क्लिक करके देखें आज का पूरा शेड्यूल

खबर लगातार अपडेट हो रही है…

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Jul 30, 2024 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें