---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी की बेटी का निधन, खुशी के तुरंत बाद पसरा मातम

aamer jamal: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी आमिर जमाल पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उन्होंने अपनी नवजात बेटी को खो दिया है. इसकी तस्वीर भी स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर साझा की है. जमाल फिलहाल भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला लगभग 9 महीने पहले खेला था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 23, 2025 21:42

Aamer Jamal: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी आमिर जमाल की बेटी का निधन हो गया है. स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी नवजात बेटी को खो दिया है. जमाल हाल ही में पिता बने थे. इसके बाद ये खुशी अचानक गम में बदल गई. इस खबर के बाद से पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच शोक का माहौल है.

पाकिस्तानी स्टार पर टूटा दुखों का पहाड़

आमिर जमाल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी नवजात बेटी ने उनकी उंगली पकड़ी हुई है. इस तस्वीर में उन्होंने लिखा कि अल्लाह की तरफ से, अल्लाह के लिए. मैं तुम्हें अब और नहीं थामे रह सकता, मेरी नन्ही परी. बाबा और मां तुम्हें बहुत याद करेंगे. तुम स्वर्ग में सर्वोच्च स्थान पर रहो. आमिर की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें संवेदनाएं दी जा रही हैं. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने भी आमिर की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें संवेदनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि अल्लाह आपको और आपकी पत्नी को इस दुःख को सहने की शक्ति दे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एडिलेड में बनाए 9 बड़े रिकॉर्ड, दिग्गजों को रेस में छोड़ दिया पीछे

पाकिस्तान टीम से दूर चल रहा है ये खिलाड़ी

आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच जनवरी 2025 में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया. फिलहाल वह पाकिस्तान टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान में खेली जा रही कायदे आजम ट्रॉफी में वह लाहौर रीजन व्हाइट्स के लिए खेल रहे हैं.

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है करियर

पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने 8 टेस्ट मैच में 352 रन बनाए हैं और 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा 3 वनडे मैच में उन्होंने 5 रन बनाने के साथ-साथ 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, 6 टी-20 मैच में उन्होंने 88 रन बनाने के अलावा 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की वनडे टीम का हुआ ऐलान, 3 स्टार खिलाड़ियों की अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हुई वापसी

First published on: Oct 23, 2025 08:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.