PAK Backs Out UAE Match: Asia Cup 2025 में आज पाकिस्तान की भिड़ंत यूएई से होने वाली है. इसके पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया है. PCB ने अपने खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं जाने और होटल में ही रुकने का आदेश दिया है. भारत के खिलाफ मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद काफी चर्चा का विषय बना था. इसके बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की जा रही थी लेकिन ICC ने इंकार कर दिया. इसी के कारण शायद अब पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार कर रहा है.
PAK का बड़ा फैसला
जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को ग्राउंड पर नहीं जाने और होटल में रहने का आदेश दे दिया है. यूएई के खिलाफ कुछ समय में उनका मैच होने वाला है. हालांकि, अब पाक टीम मैदान पर नहीं जाएगी, तो फिर ये मैच होना नामुमकिन है. एशिया कप के दौरान ये फैसला उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है. इसके अलावा ICC आगे जाकर उनकी मुश्किलें भी बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: 3 जगह के लिए इन 5 टीमों में है जबरदस्त लड़ाई, पाकिस्तान पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा
पाकिस्तान ने क्यों लिया पीछे हटने का निर्णय?
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के छठे मैच में हरा दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाया. बाद में खुलासा हुआ कि मैच रेफरी ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी के चलते ICC को एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत की थी और उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग की थी. PCB ने क्लियर किया था कि अगर उनके पक्ष में फैसला नहीं आया, तो वो टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेंगे. आईसीसी ने एंडी को नहीं हटाने का फैसला किया. शायद इसी कारण से पाकिस्तान ने अब एशिया कप का बहिष्कार किया है.
पाकिस्तान नहीं खेला तो क्या होगा?
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में 2 मैच खेले हैं और 1 में उनकी जीत हुई है. सुपर 4 में जगह बनाने के लिए यूएई के खिलाफ उन्हें जीत दर्ज करने की जरूरत थी. हालांकि, अगर पाकिस्तान नहीं खेला, तो इसे फोरफिट माना जाएगा. और यूएई को 2 अंक मिल जाएंगे और वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान और यूएई मैच की कॉन्ट्रोवर्सी का ताजा अपडेट 🚨 🚨🚨