---विज्ञापन---

खेल

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की खुली पोल, न्यूजीलैंड ने लाहौर में धोया

PAK vs NZ: त्रिकोणीय सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ था।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 9, 2025 08:33

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 78 रन से हरा दिया है। 331 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 252 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक बनाया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए फेल 

---विज्ञापन---

331 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी है। वो इस मैच में 10 रन बना कर आउट हो गए. उनके अलावा कामरान ग़ुलाम भी 18, रिजवान 3 और सलमान आगा 40 बना कर आउट हो गए। पाकिस्तान की पूरी टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर ही सिमट गई । पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन फखर ज़मान ने बनाए। उन्होंने 69 गेंदों में 84 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 चक्के लगाए।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 330 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और पहला विकेट 4 रन पर ही गिर गया था। इसके बाद रचिन भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद विलियमसन और मिचेल ने पारी को संभाला। विलियमसन 58 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद लैथम भी बिना खाता खोले आउट हो गए।

---विज्ञापन---

 

4 विकेट गिरने के बाद फिलिप्स और मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाया। मिचेल 84 बना कर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद फिलिप्स ने तेजी से रन बनाए और 74 गेंदों में 106 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी की दम पर ही कीवी टीम ने 330 रन का स्कोर खड़ा किया।

 

First published on: Feb 08, 2025 10:43 PM

संबंधित खबरें