Pakistan gifted Another ICC Event: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे तनाव के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान 2028 में एक आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा। यह घोषणा भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यात्रा करने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को हुए वित्तीय नुकसान के परिणामस्वरूप की गई है।
मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में पीसीबी गवर्निंग बोर्ड की एक बैठक के दौरान आईसीसी ने 2028 में होने वाले महिलाओं के टूर्नामेंट के मेजबानी के राइट्स पाकिस्तान को मुआवजे के तौर पर देने का आश्वासन दिया है, जो संभवतः टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
PCB ने BCCI संग किया समझौता
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पहले ऐसा होने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह तय हो गया है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भी चर्चा लगातार जारी है, लेकिन पीसीबी ने कथित तौर पर इस मुद्दे पर बीसीसीआई के साथ समझौता कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के दौरे से इनकार करने से पाकिस्तान पर फाइनेंशियली तौर पर दबाव बढ़ गया है, जिसकी वजह से पीसीबी ने आईसीसी के प्रस्तावित मुआवजे को स्वीकार नहीं किया।
Mohsin Naqvi chaired the PCB’s 76th BoG meeting in Islamabad, reviewing progress on the ICC Champions Trophy 2025. Naqvi reaffirmed Pakistan’s readiness to host the marquee event, with stadium upgrades on track. “Cricket unites millions; we’ll ensure a memorable tournament,” he… pic.twitter.com/UsV3aDglee
---विज्ञापन---— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) December 19, 2024
यह भी पढ़ें: ‘टीम में उनका अपमान हो रहा था,’ अश्विन के रिटायरमेंट पर पिता ने दिया बड़ा बयान
अगले तीन साल भारत में होंगे कई टूर्नामेंट
इसके बजाय पाकिस्तान ने एक ऐसा मॉडल सामने रखा, जिसके तहत कोई भी देश अगले तीन सालों में आगामी आईसीसी आयोजनों के लिए एक-दूसरे के देश में टीम नहीं भेजेगा। इन तीन सालों में भारत दो बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। इनमें 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में मेंस टी-20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। इसके अलावा 2025 में भारत एशिया कप की मेजबानी भी करेगा।
कोलंबो में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच
इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय फैंस 2028 तक अपने घर में भारत-पाकिस्तान के मैचों को मिस रह सकते हैं। मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच श्रीलंका के कोलंबो में होने की संभावना है। बैठक का मुख्य आकर्षण आईसीसी द्वारा 2028 में महिला टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान को मेजबानी का अधिकार देने का औपचारिक फैसला था। कई सालों से राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियों की वजह से पाकिस्तान अपने घर में कोई आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर पाया है।
यह भी पढ़ें: आर अश्विन के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी, इस बात ने कर दिया ऑफ स्पिनर को परेशान