---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: ‘कितना जलील करवाओगे’, फैन ने शाहीन अफरीदी को किया ‘शर्मसार’, VIDEO वायरल

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से कुछ ऐसा कह दिया, जिसने उन्हें शर्मसार कर दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 24, 2025 11:32
Shaheen Afridi Pak Fans

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को छह विकेट से पीट दिया। भारत की इस जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर पाक टीम को मुकाबले से बाहर कर दिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई की, जहां उन्होंने आठ ओवरों में 74 रन लुटा दिए। उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां एक फैन ने उन्हें शर्मसार कर दिया है।

---विज्ञापन---

शाहीन पर उतरा फैन का गुस्सा

भारत के खिलाफ बुरी तरह पिटने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने जमकर उन पर भड़ास निकाली। जैसे ही शाहीन बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग के लिए आए, वैसे ही स्टैंड में मौजूद एक फैन ने कहा, ‘शाहीन भाई हमारा क्या कसूर है, हमें भी तो बताओ। कितना जलील कराओगे हमें।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: CT 2025: कितनी गंभीर है कप्तान रोहित और मोहम्मद शमी की चोट? सामने आया बड़ा अपडेट

शाहीन ने झटके दो विकेट

भारत के खिलाफ अकसर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शाहीन ने मैच में 74 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने एक बार फिर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई और उसके बाद खतरनाक हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी खत्म कर दी।

पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर

विराट के शतक के दम पर भारत को मैच में छह विकेट से आसान जीत मिली। इस हार के बाद पूरी पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस हार के साथ टीम अपनी मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गई है, जहां टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं ना के बराबर हैं। दूसरी ओर भारत ने लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड से दो मार्च को भिड़ना है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत की ‘विराट’ जीत पर पाकिस्तान में जश्न, लगे ‘कोहली-कोहली’ के नारे

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 24, 2025 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें