Pakistan Team News: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया गया है। टी 20 क्रिकेट में हाल में ही उनके प्रदर्शन पर काफी ज्यादा सवाल उठे थे। दोनों बल्लेबाजों की स्लो स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसी बीच पाकिस्तान टी20 टीम के नए कप्तान सलमान आगा के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 में वापसी अब नामुमकिन हो गई है।
पाकिस्तान को नए T20I ओपनर की जरूरत
मार्च की शुरुआत में पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने कहा था कि दोनों बल्लेबाजों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित करनी होगी। अब, टी20 कप्तान सलमान अली आगा ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान टीम अब बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान से आगे बढ़ चुकी है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान बने आगा सलमान ने उनके योगदान की सराहना की, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वे अब टीम की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं।
“Nobody has achieved in One Day cricket what Babar Azam has achieved. 1 hi apka player 40 overs khelta tha apny osy open karwa diya.” 👀
---विज्ञापन---Imad Wasim on Babar Azam batting order in Champions Trophy ⤵️
pic.twitter.com/5AJxWmPJXr— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) March 15, 2025
आगा सलमान ने क्राइस्टचर्च में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,”बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया है। अब हम एक नया ओपनिंग संयोजन तैयार करने पर काम कर रहे हैं। प्लेइंग इलेवन अभी तय नहीं हुई है, लेकिन हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और हमारा ध्यान दमदार प्रदर्शन करने पर है।”
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, इरफान खान नियाजी, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- 16 मार्च – पहला टी20आई, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
- 18 मार्च – दूसरा टी20आई, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
- 21 मार्च – तीसरा टी20आई, ईडन पार्क, ऑकलैंड