Pro Kabaddi League 2025: इन दिनों भारत में प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की धूम है. 12 टीमों खिताब के लिए मैदान में उतरी हैं. 29 अगस्त से शुरू हुए इस सीजन में अब तक पुनेरी पल्टन की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. वो अपने पहले तीनों ही मैच जीत चुकी है, जबकि यूपी योद्धास ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. बात अगर आज यानी 4 सितंबर के मुकाबलों की करें तो कुल 2 मैच होना है. पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटन्स के बीच रात 8 बजे से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला पुनेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली के.सी. के बीच 9 बजे से होना है.
हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी तेलुगु टाइटन्स
पहला मैच जिन दो टीमों जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटन्स के बीच होना है. उनमें से जयपुर की टीम अभी तक एक मैच खेली और जीत है. वो इस सीजन अपना दूसरा मैच खेलने उतेगी. वहीं विजय मलिक की कप्तानी वाली तेलुगु टाइटन्स पहले 2 मैच हार चुकी है. आज उसे हार की हैट्रिक से बचना होगा. यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
Puneri Paltan retains their position on 🔝
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 3, 2025
Have a look at the points table after a thrilling day 6️⃣#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #PuneriPaltan #BengalWarriorz #HaryanaSteelers #UMumba pic.twitter.com/IHbq8BrXGA
जीत का चौका लगा पाएगी पुनेरी पलटन
दूसरा मैच जिन दो टीमों पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली के.सी. बीच होना है, उनमें से असलम इनामदार की कप्तानी वाली पुनेरी टीम पहले तीनों मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर है. वो आज जीता का चौका लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं दबंग दिल्ली के.सी. सीजन का दूसरा मैच खेलने उतरेगी. वो पहले मैच में जीत दर्ज करके आई है और अब उसके सामने मजबूत पुनेरी पलटन खड़ी होगी. यह मैच भी रोमांचक हो सकता है.
कब, कहां और कैसे देखें Pro Kabaddi 2025 के मुकाबले?
प्रो कबड्डी के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किए जा रहे हैं. अगर आप मोबाइल पर इसके लाइव देखना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार एप पर जाना होगा.
कब होगा PKL 2025 का फाइनल?
पीकेएल 2025 का आगाज 29 अगस्त से हुआ है, जिसका फाइनल 23 अक्टूबर को होना है. पिछले सीजन हरियाणा स्टीलर्स ने खिताब जीता था. उसकी नजर लगातार दूसरी बार बाजी मारने पर होगी.
ये भी पढ़ें: ENG vs SA: केशव महाराज की धुन पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज! हवा हुआ 14 साल पुराना रिकॉर्ड
Asia Cup से पहले आई बुरी खबर, टीम इंडिया समेत BCCI को तगड़ा ‘झटका’!