---विज्ञापन---

अन्य खेल

आंखों में आंसू, चेहरे पर निराशा… लियोनेल मेसी हुए भावुक, रिटायरमेंट पर भी कह डाली दिल की बात

Lionel Messi Retirement: लियोनेल मेसी वेनेजुएला के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भावुक हो गए। मेसी को शायद अर्जेंटीना की धरती पर आखिरी बार खेलते देखने के लिए भारी तादाद में फैन्स स्टेडियम पहुंचे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 5, 2025 16:53
Lionel Messi

Lionel Messi Retirement: अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेस मेसी बीच मैच में भावुक हो गए। मेसी की आंखों में आंसू थे और चेहरे पर निराशा। फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ी बात कह डाली। दरअसल, मेसी वेनेजुएला के खिलाफ अर्जेंटीना में अपना शायद आखिरी मुकाबला खेलने उतरे थे।

देश के स्टार प्लेयर को अपनी सरजमीं पर आखिरी बार खेलते देखने के लिए स्टेडियम में फैन्स का हुजूम भी उमड़ पड़ा। पूरे मैदान में हर वक्त सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था और वो नाम मेसी का था। फैन्स ने भी मेसी को ऐसा सम्मान दिया जैसा यह उनका अर्जेंटीना में फेयरवल मैच हो।

---विज्ञापन---

मेसी हुए भावुक

ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच यह मैच खेला गया। मेसी की उम्र और अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए इस मुकाबले को अर्जेंटीना की धरती पर स्टार प्लेयर का आखिरी मैच माना गया। फैन्स काफी भारी तादाद में मेसी को सपोर्ट करने पहुंचे।

पूरे मैच के दौरान मेसी के नाम से स्टेडियम गूंजता रहा। अर्जेंटीना में संभावित तौर पर अपना फेयरवेल मैच खेल रहे मेसी अपने पूरे परिवार के साथ ग्राउंड पर पहुंचे। फैन्स का यह दिल जीत लेने वाला बर्ताव देखकर मेसी भावुक हो गए और उन्हें मैदान पर कई बार अपने आंसू पोंछते हुए देखा गया।

रिटायरमेंट पर क्या बोले मेसी?

अर्जेंटीना को इस मैच में मिली जीत के बाद मेसी ने खुद इस बात को कन्फर्म किया कि यह घरेलू सरजमीं पर उनका आखिरी मुकाबला है। हालांकि, जब रिटायरमेंट को लेकर मेसी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “काफी लंबे साल पास हो गए और हमने हर मैच को एन्जॉय किया। मैं काफी खुश हूं। यहां पर इस तरह से मैं खत्म करूंगा ऐसा सिर्फ मैंने सपना देखा था। मैच दर मैच मैं इस सीजन को खत्म करूंगा। इसके बाद मेरे पास प्री-सीजन होगा और फिर छह महीने बचे होंगे। फिर मैं देखूंगा कि मैं उस वक्त कैसा फील कर रहा हूं। एमएलएस सीजन के खत्म होने के बाद मैं रिटायरमेंट को लेकर कोई फैसला लूंगा।” अर्जेंटीना ने इस मुकाबले में वेनेजुएला को 3-0 से धूल चटाई। मेसी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए दो गोल दागे।

First published on: Sep 05, 2025 04:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.