---विज्ञापन---

कोहली के ‘विराट’ बनने की शुरुआत, शतक के सफर पर आज ही रखा था पहला कदम

21 साल के युवा बल्लेबाज को युवराज सिंह के बाहर होने पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है। श्रीलंका के मजबूत गेंदबाजी अटैक के सामने यंग बैटर ऐसा खेल दिखाया है कि हर कोई बस देखता रह जाता है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 24, 2024 11:53
Share :
Virat Kohli

Virat Kohli First Century: 24 दिसंबर, 2009। ईडन गार्डन्स का मैदान। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला। मैच से पहले खबर आती है कि युवराज सिंह फिंगर इंजरी की वजह से इस मुकाबला का हिस्सा नहीं होंगे। युवी की जगह पर दाएं हाथ के एक युवा बल्लेबाज को मौका मिलता है। वो बल्लेबाज जो अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप दिलाकर लाया था। साल 2008 में इस बल्लेबाज ने डेब्यू तो कर लिया था, लेकिन विश्व क्रिकेट में अपनी अभी पहचान कायम करने का मौका तलाश रहा था। श्रीलंका पहले बैटिंग करती है और स्कोर बोर्ड पर 315 रन टांग देती है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सचिन और सहवाग का विकेट महज 23 रन के स्कोर पर गंवा देती है।

मुश्किल परिस्थिति और श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाजों के आगे भारत के एक नए-नवेले बल्लेबाज का आगमन होता है। नाम विराट कोहली। ड्रेसिंग रूम से उस दिन यह बल्लेबाज मानो तय करके निकला था कि आज 22 गज की पिच पर कुछ ऐसा करके दिखाना है, जिसका जिक्र सालों-साल किया जाएगा। इंडियन क्रिकेट इस बात से अनजान था कि 24 दिसंबर को एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है।

---विज्ञापन---

कोहली का पहला शतक

श्रीलंका के मजबूत बॉलिंग लाइनअप के आगे क्रीज पर पैर जमाना उस दौर में आसान नहीं था। हालांकि, विराट बल्ला थामकर उस दिन अपनी काबिलियत का मानो नमूना पेश करने की उतरे थे। गौतम गंभीर दूसरे छोर पर खड़े थे और इधर थे विराट। दोनों ने धीरे-धीरे करके पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दबाव में भी कोहली बड़ी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और देखते ही देखते उन्होने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी तरफ से गंभीर भी श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे और विराट पर प्रेशर नहीं आने दे रहे थे।

कोहली ने एक छोर से बढ़िया बल्लेबाजी जारी रखी और वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोक डाला। 51 गेंदों पर अर्धशतक आया और फिर 110 गेंदों पर विराट के बल्ले से निकली एकदिवसीय करियर की पहली सेंचुरी। पूरी पारी के दौरान विराट एक बार फिर दबाव में नहीं दिखे और उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स निकले। 114 गेंदों का सामना करते हुए कोहली ने 107 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान विराट के बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला।

गंभीर के साथ यादगार साझेदारी

गौतम गंभीर ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप जमाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी जमाई, जिसके बूते टीम इंडिया इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही। विराट के बल्ले से निकला वो पहला शतक कई मायनों में खास था। इस सेंचुरी के बाद किंग कोहली ने अपने करियर में पीछे मुडकर नहीं देखा। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 81 सेंचुरी लगा चुके हैं। कोहली अपने विराट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ध्वस्त कर चुके हैं और हर किसी का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड अगर कोई चकनाचूर कर सकता है, तो वह विराट ही हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 24, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें