PAK vs NZ Dream Team : पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 2 मैच मेजबान न्यूजीलैंड और 1 मैच पाकिस्तान ने जीता है। तीसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया था। अब सीरीज का चौथा मैच 23 मार्च को माउंट माउंगानुई स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक सीरीज में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। ऐसे में अगर आप भी ड्रीम टीम बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले जिनको आप अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
1. बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की तरफ से आप अपनी ड्रीम टीम में फिन ऐलन, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट पर दांव खेल सकते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से हसन नावाज, मोहम्मद हैरिस को ले सकते हैं।
Very well played Hasan Nawaz and Congratulations team Pakistan #NZvsPAK pic.twitter.com/XJloVW4Wx8
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) March 21, 2025
---विज्ञापन---
2. गेंदबाज
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन और बेन सीयर्स, पाकिस्तान की तरफ से हारिस राउफ और शाहीन अफरीदी को अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सुपर ओवर को लेकर आया नया नियम, BCCI ने लगाई मुहर
3. ऑलराउंडर और विकेटकीपर
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को और पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान पर दांव खेल सकते हैं।
❤️🇵🇰
Part 2 | Pakistan vs New Zealand, 3rd T20 Match Highlights #pakvsnz #nzvspak #hasannawaz#PakistanCricket
Salman Ali aga 50(31)🥰M Haris 40(20) 🌹
Hasan Nawaz brilliant batting 100*(44)❤️
What a victory ✌️. pic.twitter.com/1h88ZHdQ1D— travel with us (@atiqshah7544) March 21, 2025
4. कप्तान और उपकप्तान
कप्तान के रूप में आपके पास माइकल ब्रेसवेल, शादाब खान और हसन नवाज जैसे खिलाड़ियों के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इसके अलावा उपकप्तानी के तौर पर हारिस राउफ और फिल ऐलन को ले सकते हैं।
न्यूज 24 की ड्रीम टीम
फिन ऐलन, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट, हसन नावाज, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), शादाब खान, काइल जैमीसन, बेन सीयर्स, हारिस राउफ (उपकप्तान) और शाहीन अफरीदी।
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR Dream Team: ये 11 खिलाड़ी खोलेंगे आपकी किस्मत का ताला! कप्तान के लिए बेस्ट विकल्प होगा यह बल्लेबाज