---विज्ञापन---

खेल

अरशद नदीम को भारत बुलाने को लेकर नीरज चोपड़ा ने जारी किया बयान, कहा- मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अरशद नदीम को बुलाने के लिए निमंत्रण भेजा था, लेकिन इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 26, 2025 07:21

Neeraj Chopra: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 आम लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे देश में दुख और गुस्सा फैल गया। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए और कई जरूरी फैसले लिए। इस हमले से पहले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को “नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic)” टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का न्योता दिया था। यह टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होना है। लेकिन अरशद ने इस टूर्नामेंट में आने से मना कर दिया।

नीरज को अरशद को बुलाने के फैसले पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें नफरत भरे मैसेज मिलने लगे। अब नीरज चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है।

---विज्ञापन---

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा है कि वो आमतौर पर ज्यादा बोलते नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो गलत चीजों पर चुप रहेंगे। खासकर जब बात देश के प्रति उनके प्यार और उनके परिवार के सम्मान पर उठे सवालों की हो। नीरज ने कहा कि अरशद नदीम को “नीरज चोपड़ा क्लासिक” में बुलाने के उनके फैसले को लेकर काफी बातें हो रही हैं और ज़्यादातर बातें नफरत और गाली-गलौज से भरी हुई हैं। यहां तक कि लोगों ने उनके परिवार को भी इसमें घसीट लिया।

 

---विज्ञापन---

उन्होंने साफ कहा कि अरशद को जो न्योता भेजा गया था, वो एक खिलाड़ी की तरफ से दूसरे खिलाड़ी को भेजा गया था, बस इतना ही। इस टूर्नामेंट का मकसद भारत में बेहतरीन एथलीटों को एक साथ लाना था। सभी खिलाड़ियों को निमंत्रण सोमवार को भेजा गया था, जो पहलगाम हमले से दो दिन पहले की बात है।

नीरज ने कहा कि अब जो हालात हैं, उनमें अरशद का टूर्नामेंट में आना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए मेरा देश और उसके हित सबसे पहले हैं।” जो लोग इस हमले में अपनों को खो चुके हैं, उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। मैं भी पूरे देश की तरह इस घटना से बेहद दुखी और गुस्से में हूं।

‘लोग बदल लेते हैं अपनी राय’

नीरज चोपड़ा ने लिखा है कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाया जाना बहुत दुखद है। उन्हें दुख होता है कि उन्हें ऐसे लोगों को सफाई देनी पड़ रही है जो बिना वजह उन्हें और उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें नैतिकता का पाठ ना पढ़ाएं। लोग बहुत जल्दी अपनी राय बदल लेते हैं। जब मेरी मां ने एक साल पहले एक बात कही थी, तब उनकी खूब तारीफ हुई थी, लेकिन आज वही लोग उसी बात को लेकर मेरी मां की आलोचना कर रहे हैं।” नीरज ने यह भी कहा कि वह आगे और मेहनत करेंगे ताकि दुनिया भारत को हमेशा याद रखे।

अरशद ने टूर्नामेंट में खेलने से किया इनकार

अरशद नदीम ने “नीरज चोपड़ा क्लासिक” जैवलिन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 24 मई को भारत में होना है, लेकिन वह 22 मई को कोरिया जा रहे हैं। वहां वह 27 से 31 मई तक होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं और उसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

First published on: Apr 25, 2025 12:48 PM

संबंधित खबरें