---विज्ञापन---

खेल

WPL 2026: नैट साइवर ब्रंट के शतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की तीसरी जीत, 15 रनों से हारी RCB

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में 26 जनवरी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था. मुंबई ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और बाद में टीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को चारों खाने चित कर दिया. मुंबई की ओर से नैट साइवर ब्रंट ने WPL इतिहास का पहला शतक भी ठोका.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 26, 2026 23:06
महिला प्रीमियर लीग 2026
महिला प्रीमियर लीग 2026

WPL 2026 MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2026 का मैच नंबर 16 मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 26 जनवरी को वडोदरा में खेला गया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जिसके जवाब में आरसीबी ने खराब बल्लेबाजी की. एमआई की ओर से नैट साइवर ब्रंट ने शतकीय पारी खेली और वह WPL इतिहास में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. उनकी शतकीय पारी के दमपर मुंबई ने आरसीबी को 15 रनों से हराया.

नैट साइवर ब्रंट ने ठोका पहला शतक

मुंबई इंडियंस को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम को पहला झटका 16 रनों के स्कोर पर लगा, जब सजीवन सजना 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और नैट साइवर ब्रंट ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की और मुंबई को मजबूत स्थिति में कर दिया. हेली मैथ्यूज ने 39 गेंदों में 9 चौके के दम पर 56 रनों की पारी खेली, जबकि नैट साइवर ब्रंट ने 57 गेंदों में 100 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 12 गेंदों में 20 रन निकले. इस तरह मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, इस युवा स्टार को छोड़ेंगे पीछे

आरसीबी ने हासिल किया लक्ष्य

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम ने अपने 5 विकेट पावर प्ले में ही खो दिए थे. सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 7 गेंदों में 6 रन बनाए. इसके अलावा जॉर्जिया वॉल ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए. वहीं, गौतमी नाइक ने 2 गेंदों में 1 रन बनाए. आरसीबी का टॉप ऑर्डर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के आगे बिखर गया. टीम की ओर से ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों में 90 रन बनाए. आरसीबी 20 ओवर में 184/9 रन ही बना सकी. मुंबई ने 15 रनों से जीत हासिल कर ली. हेली मैथ्यूज ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 26, 2026 11:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.