MS Dhoni IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के चाहने वाले फैंस के लिए एक रोमांचक खबर सामने आ रही है, जहां दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 से पहले बड़ा फैसला लिया है। धोनी ने सीएसके के साथ एक और सीजन की तैयारी के लिए अपने बल्ले का वजन थोड़ा कम करने का फैसला किया है। धोनी सभी गेंदबाजों की गेंद को मैदान से बाहर भेजने के लिए अकसर भारी बल्ले का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं होगा।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी आईपीएल 2025 के लिए अपने बल्ले का वजन 20 ग्राम तक कम करने वाले हैं। धोनी अपने अंडर-19 दिनों से ही लगभग 1200 ग्राम के बल्ले का इस्तेमाल करने के आदी हैं और बैटिंग के पीक में भी उन्होंने 1300 ग्राम तक के बल्ले का इस्तेमाल किया है।
This was MS Dhoni’s Entry from 2023 and Vikram edit from @ChennaiIPL 🥵 pic.twitter.com/IiK1AcUOoi
— 🎰 (@StanMSD) February 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: CT 2025: गोल्डन बैट जीतने की रेस में 3 खिलाड़ी, जानें लिस्ट में किस भारतीय का है नाम?
IPL 2025 के लिए धोनी ने कम किया बैट का वजन
रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ की क्रिकेट बनाने वाली कंपनी सैनस्पेरिल्स ग्रीनलैंड्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में धोनी को चार बल्ले डिलीवर किए हैं। चेन्नई के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान इस बात की पुष्टि की थी। सूत्र ने बताया कि धोनी को जो बल्ले दिए गए हैं, उसका वजन लगभग 1230 ग्राम है और आकार भी पहले जैसा ही है।
धोनी जल्द शुरू करेंगे टीम के साथ ट्रेनिंग
पहले ऐसी खबरें थीं कि वह फरवरी के आखिर में टीम से जुड़ेंगे। लेकिन अब तक उनकी ट्रेनिंग का शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है। ट्रेनिंग को लेकर सीएसके मैनेजमेंट ने बताया कि एमए चिदंबरम स्टेडियम का इस्तेमाल 9 मार्च तक नहीं किया जा सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल 2025 को देखते हुए बीसीसीआई ने स्टेडियम को बेहतरीन स्थिति में बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच आकिब जावेद की कर दी छुट्टी!