T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पहले ही अमेरिका पहुंच चुकी है। मेन इन ब्लू ने USA में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। BCCI ने प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विश्व कप के अपने पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी आयरलैंड से टकरागी। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित रच सकते इतिहास
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं। हिटमैन के पास टी20 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। रोहित शर्मा 2007 से टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में अब तक 39 मैच खेले हैं। इस दौरान 36 पारियों में रोहित ने 34.39 की औसत और 127.88 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 फिफ्टी लगाई हैं।
📍 New York
Bright weather ☀️, good vibes 🤗 and some foot volley ⚽️
---विज्ञापन---Soham Desai, Strength & Conditioning Coach gives a glimpse of #TeamIndia‘s light running session 👌👌#T20WorldCup pic.twitter.com/QXWldwL3qu
— BCCI (@BCCI) May 29, 2024
टॉप पर विराट कोहली
रोहित अभी टी20 विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। विराट ने टी20 विश्व कप में अब तक 27 मैच खेले हैं। इस दौरान 25 पारियों में उन्होंने 81.50 की औसत और 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने (1016) और तीसरे पर क्रिस गेल (965) हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को अगर गेल को पीछे छोड़ना है तो 3 रन और महेला को पछाड़ना है तो 54 रन बनाने होंगे।
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली: 27 मैच, 1141 रन
महेला जयवर्धने: 31 मैच, 1016 रन
क्रिस गेल: 33 मैच, 965 रन
रोहित शर्मा: 39 मैच, 963 रन
तिलकरत्ने दिलशान: 35 मैच, 897 रन
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: अफगानिस्तान, बांग्लादेश बाहर…मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, सुपर-8 के लिए ये टीमें करेंगी क्वालीफाई
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: USA में टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, मुंबई में अनुष्का शर्मा के साथ डिनर डेट पर विराट कोहली