---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान ने शुरू किया नया ‘ड्रामा’, प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान ने बड़ा फैसला किया और अपनी प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. पाकिस्तान की प्रेस कॉनफ्रेंस रद्द करने के सवाल का जवाब मोहसिन नकवी ने दिया है. एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कई कंट्रोवर्सी भी हो चुकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 21, 2025 16:56

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक बार फिर आमने सामने होने वाले हैं. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया था, वहीं अब सुपर 4 के तहत दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाना है. भारत के खिलाफ इस मैच से पहले 20 सितंबर को पाकिस्तान को प्रेस कॉनफ्रेंस करना था. लेकिन पीसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के रद्द करने के सवाल का जवाब अब मोहसिन नकवी ने दिया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर आया जवाब

पीसीबी चीफ नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम जल्द ही बात करेंगे. उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि वह भारत के खिलाफ मैच के बाद बड़ा बयान दे सकते हैं, जिससे विवाद बढ़ने की संभावना है. पाकिस्तानी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ के किसी सदस्य को शनिवार शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन अचानक पाकिस्तान ने प्रेस कॉनफ्रेंस रद्द करने का ऐलान कर दिया. इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी.

---विज्ञापन---

क्यों नाराज है पाकिस्तान टीम?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने आपत्ति दर्ज कराई थी और आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी. इस मैच में एंडी प्रायक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे. पाकिस्तान ने आईसीसी से प्रायकॉफ्ट को एशिया कप से बाहर निकालने की मांग की थी. लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था. 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए भी प्रायकॉफ्ट को रेफरी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:- New BCCI President: ना गांगुली ना हरभजन सिंह, इस ‘अनजान’ खिलाड़ी का अध्यक्ष बनना लगभग तय, पहली बार होगा ऐसा

---विज्ञापन---

सुपर 4 में दूसरा मुकाबला

एशिया कप 2025 सुपर 4 की शुरुआत 20 सितंबर से हुई, पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया. वहीं अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से पाकिस्तान को लगता है ‘डर’! गेंद और बल्ले से मचाता है गदर

First published on: Sep 21, 2025 04:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.