---विज्ञापन---

खेल

‘वो जो भी कहना चाहते हैं….’ अजीत अगरकर के बयान पर मोहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब

Mohammed Shami On Ajit Agarkar: मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. वहीं बीते दिन अजीत अगरकर ने शमी को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर अब पलटवार करते हुए शमी ने चीफ सेलेक्टर को करारा जवाब दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 18, 2025 19:26
mohammed shami-ajit agarkar
mohammed shami-ajit agarkar

Mohammed Shami On Ajit Agarkar: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी उनको टीम में मौका नहीं मिला जबकि जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में शमी इन दिनों काफी नाराज भी दिख रहे हैं क्योंकि उनको फिट होने के बावजूद भी टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. इसको लेकर शमी सेलेक्टर्स को भी जवाब दे चुके हैं कि अगर वे 4 दिन का मैच खेल सकते हैं तो फिर 50 ओवर के मैच के लिए फिट कैसे नहीं हैं? शमी के इस बयान पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का भी रिएक्शन सामने आया था.

शमी के बयान पर अजीत अगरकर का रिएक्शन

एक कार्यक्रम के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि “शमी अगर यहां होते तो मैं उनको जवाब देता, अगर वे फिट हैं तो हमारे पास शमी जैसा गेंदबाज क्यों नहीं है? कई बार मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, पिछले 7 से 8 महीनों में पता चला है कि वे फिट नहीं हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुने जाने के लिए वे फिट नहीं थे.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘मुझसे बोलते तो मैं जवाब देता…’ Mohammed Shami के तीखे बयान पर आया अजित आगरकर का पहला रिएक्शन

शमी ने फिर दिया अजीत अगरकर का करारा जवाब

वहीं अब एकबार फिर से मोहम्मद शमी ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को जवाब देते हुए कहा कि “वो जो भी कहना चाहते हैं कहें, आपने देखा होगा कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं. आपकी आंखों के सामने सबकुछ है.”

---विज्ञापन---

रणजी ट्रॉफी में मचा रहे धमाल

मोहम्मद शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2025 में बंगाल के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले ही मैच में शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें से उन्होंने 3 पहली पारी और 4 दूसरी पारी में चटकाए. पहली पारी में एक ही ओवर में शमी ने 3 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें:-रोहित-विराट के भविष्य पर अजीत अगरकर का आया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप 2027 की तस्वीरें हुईं साफ

First published on: Oct 18, 2025 07:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.