Mohammed Shami On Ajit Agarkar: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी उनको टीम में मौका नहीं मिला जबकि जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में शमी इन दिनों काफी नाराज भी दिख रहे हैं क्योंकि उनको फिट होने के बावजूद भी टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. इसको लेकर शमी सेलेक्टर्स को भी जवाब दे चुके हैं कि अगर वे 4 दिन का मैच खेल सकते हैं तो फिर 50 ओवर के मैच के लिए फिट कैसे नहीं हैं? शमी के इस बयान पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का भी रिएक्शन सामने आया था.
शमी के बयान पर अजीत अगरकर का रिएक्शन
एक कार्यक्रम के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि “शमी अगर यहां होते तो मैं उनको जवाब देता, अगर वे फिट हैं तो हमारे पास शमी जैसा गेंदबाज क्यों नहीं है? कई बार मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, पिछले 7 से 8 महीनों में पता चला है कि वे फिट नहीं हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुने जाने के लिए वे फिट नहीं थे.”
ये भी पढ़ें:-‘मुझसे बोलते तो मैं जवाब देता…’ Mohammed Shami के तीखे बयान पर आया अजित आगरकर का पहला रिएक्शन
शमी ने फिर दिया अजीत अगरकर का करारा जवाब
वहीं अब एकबार फिर से मोहम्मद शमी ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को जवाब देते हुए कहा कि “वो जो भी कहना चाहते हैं कहें, आपने देखा होगा कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं. आपकी आंखों के सामने सबकुछ है.”
Mohammed Shami bags the player of the match award for his seven wickets in Bengal vs Uttarakhand match!
— Koushik Biswas (@kbofficial25) October 18, 2025
Abhimanyu Easwaran scored an unbeaten 71 while Sudip Kumar Gharami made 46 as Bengal won by 8 wickets to get whole six points at Eden Gardens. #RanjiTrophy @sportz_point pic.twitter.com/0TlOvUjH1r
रणजी ट्रॉफी में मचा रहे धमाल
मोहम्मद शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2025 में बंगाल के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले ही मैच में शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें से उन्होंने 3 पहली पारी और 4 दूसरी पारी में चटकाए. पहली पारी में एक ही ओवर में शमी ने 3 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें:-रोहित-विराट के भविष्य पर अजीत अगरकर का आया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप 2027 की तस्वीरें हुईं साफ