---विज्ञापन---

खेल

‘खिलाड़ी रोबोट नहीं…’ मोहम्मद सिराज को सजा मिलने के बाद तिलमिलाया इंग्लैंड का पूर्व दिग्गज

Mohammad Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट कर एग्रेशन दिखाया था। इसके बाद आईसीसी ने उनको कड़ी सजा सुनाई थी। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने सिराज का समर्थन किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 14, 2025 16:14

Mohammad Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया था। इसके बाद सिराज ने डकेट के सामने आकर एग्रेशन दिखाया था। अब इस मामले पर आईसीसी ने सिराज को सजा सुनाई है। हालांकि सिराज को सजा मिलना इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड को पसंद नहीं आया। उन्होंने आईसीसी की आलोचना की है।

---विज्ञापन---

ब्रॉड ने सिराज का किया समर्थन

आईसीसी की ओर से मिली सजा के बाद स्टूअर्ट ब्रॉड ने सिराज का समर्थन किया और आईसीसी पर जोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “यह हास्यास्पद है। सिराज को आक्रामक जश्न मनाने के लिए 15% अंक मिले। गिल टीवी पर लाइव गाली देते हैं और फिर क्या करते हैं? या तो दोनों या दोनों में से कोई नहीं। खिलाड़ी रोबोट नहीं हैं और न ही उन्हें रोबोट होना चाहिए, लेकिन निरंतरता महत्वपूर्ण है।

आईसीसी ने क्या कहा

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि मोहम्मद सिराज पर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के बाद मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आउट होने के बाद, सिराज ने फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के करीब जाकर जश्न मनाया और जब डकेट लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम की ओर वापस जाने लगे तो उन्होंने गेंद को छू लिया।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि बेन डकेट को सिराज ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट किया था। जिसके बाद सिराज डकेट के पास आकर जोर जोर से चिल्लाने लगे थे। दोनों का कंधा भी एक दूसरे से टकराया था। सिराज पूरे एग्रेशन के साथ डकेट को आंख दिखा कर चिल्लाते हुए नजर आए थे। इस वजह से आईसीसी ने उनपर कड़ा एक्शन लिया है।

First published on: Jul 14, 2025 04:14 PM

संबंधित खबरें