Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का अक्सर उनकी खराब अंग्रेजी को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जाता है। हालांकि इसको लेकर रिजवान का कहना है कि उनको इस बात से कोई शर्मिंदगी नहीं होती और न कोई फर्क पड़ता। 12 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रिजवान ने अपनी खराब इंग्लिश को लेकर भी जवाब दिया है।
अपनी खराब इंग्लिश पर क्या बोले रिजवान?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद रिजवान ने कहा “मुझे ट्रोलर्स की परवाह नहीं है। मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं, मुझे अंग्रेजी बोलना नहीं आता। मैं यहाँ क्रिकेट खेलने आया हूं, मैं यहां अंग्रेजी सिखाने नहीं आया हूं। मेरा देश मुझसे क्रिकेट की मांग करता है, अल्हम्दुलिल्लाह। मेरे पास अंग्रेजी सीखने का समय नहीं है।”
Mohammad Rizwan said “I don’t care about trollers. I am not educated; I don’t know how to speak English. I am here to play cricket; I am not here to teach English. My nation demands cricket from me Alhamdullilah. I don’t have time to learn English” 🇵🇰😭😭pic.twitter.com/Pdy1cs6053
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 11, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस की इस महिला क्रिकेटर को डेट कर रहे मैट हेनरी? फैंस के मन में उठा सवाल
आगे रिजवान ने कहा “मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की परवाह नहीं है। मुझे एक बात पर गर्व है और वह यह कि मैं जो भी कहता हूं, दिल से कहता हूं। मुझे अंग्रेजी नहीं आती। मुझे एकमात्र अफसोस इस बात का है कि मुझे पर्याप्त शिक्षा नहीं मिली।”
𝘈𝘯𝘰𝘵𝘩𝘦𝘳 𝘙𝘪𝘻𝘸𝘢𝘯 𝘴𝘱𝘦𝘦𝘤𝘩 𝘵𝘩𝘢𝘵 𝘮𝘢𝘺 𝘦𝘯𝘵𝘦𝘳𝘵𝘢𝘪𝘯 𝘺𝘰𝘶 🍿#Rizwan #MohammadRizwan #PSL #PSL2025 #MultanSultans pic.twitter.com/7gWnuuEhZp
— CREX (@Crex_live) April 9, 2025
मुल्तान सुल्तान्स की कप्तानी कर रहे रिजवान
पीएसएल 2025 की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तान्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद खराब दौर से गुजर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रिजवान को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम लीग मैचों में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने छोड़ दी टीम