Zach Doran: USA के 18 साल के MMA फाइटर जैक डोरान (Zach Doran) की मौत हो गई है। वो पिछले 10 दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे। दरअसल, 13 मार्च को ट्रेनिंग के दौरान वो अचानक से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां आज (23 अगस्त) उनकी मौत हो गई है। जैक डोरान की गर्लफ्रेंड ने इसके लिए एनर्जी ड्रिंक को जिम्मेदार बताया है।
जैक डोरान के पिता ने कही ये बात
जैक डोरान करीब 10 दिनों तक कोमा में थे। उनके पिता जेसन ने कहा कि उसने अपने जीवन के लिए लड़ाई लड़ी है। इस घटना को लेकर उन्होंने कहा, ‘जैक ट्रेनिंग कर रहा था और सातवें या आठवें राउंड के दौरान वो मैट पर गिर गया था। हमें लगा था कि शायद किसी ने उसके हेड या चेस्ट पर किक मारी होगी, लेकिन रिकॉर्डिंग में ऐसा कुछ नहीं था।’
Oklahoma City, OK – 18 year old Zach Doran was in the middle of a MMA sparring session on Mar.2, 2024
---विज्ञापन---when he suddenly collapsed to the ground with a “full cardiac arrest”
His COVID-19 mRNA Vaccine status is key to the mysterious unexpected cardiac arrest#DiedSuddenly pic.twitter.com/uKYBJMuQG4
— William Makis MD (@MakisMD) March 24, 2024
ये भी पढ़ें: टेस्ट मैच के बीच एक दिन की छुट्टी, बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान
माता-पिता ने लिया ये कठिन फैसला
जैक की हालत लगातार खराब होने के बाद उसके माता-पिता, जेसन और टैमी डोरान ने लाइफ सपोर्ट मशीन को बंद करने का फैसला किया था। जैक डोरान को कोई स्वास्थ्य संबंधी बीमारी नहीं थी। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान ही अचानक से उनके हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था। वो पिछले ढाई साल से एमएमए फाइटर थे। इसके अलावा वो वर्सिटी अमेरिकन फुटबॉल टीम के कप्तान थे।
And..’suddenly’😪💔
*Zach Doran-18-USA
*“Nobody expected this to happen-he’s 18 years old-he was healthy as can be”
*March 2024
*’during a sparring session when he suddenly collapsed to the ground, Full Cardiac Arrest
*Tragically died after 2 wks in a Comahttps://t.co/Eeotl96aPS pic.twitter.com/i1cQKER3ay— cheri maday (@resilient333) May 14, 2024
गर्लफ्रेंड ने एनर्जी ड्रिंक को बताया जिम्मेदार
जैक डोरान की गर्लफ्रेंड लिब्बी गिलमोर ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘जैक की मौत के लिए एनर्जी ड्रिंक जिम्मेदार है। वो जिम या एमएमए सीजन जाने से पहले एक एनर्जी ड्रिंक लेता था और साथ ही प्री-वर्कआउट भी पीता था। इन ड्रिंक्स से वो अपनी एनर्जी लेवल को अप रखता था। इसमें कैफीन का लेवल काफी ज्यादा होता है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की ओर से मैदान पर उतरा भारत के दिग्गज खिलाड़ी का बेटा, जानें कैसे मिली एंट्री