---विज्ञापन---

खेल

MLC 2025: सुपरकिंग्स के मुंह से छिन गई जीत, आखिरी ओवर में मचा तहलका, मैट शॉर्ट ने जड़े शानदार 80 रन

MLC 2025 में टीएसके और एसएफयू के बीच हालिया मैच आखिरी गेंद तक गया। सुपरकिंग्स के हाथों से जीत चली गई। मैट शॉर्ट ने इसी बीच सर्वाधिक रन बनाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 5, 2025 12:47
TSK, MLC 2025
टीएसके के बल्लेबाज (Image Credit: Instagram/texassuperkings)

MLC 2025: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सस सुपरकिंग्स के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। MLC 2025 का यह मुकाबला आखिरी गेंद तक गया और सैन फ्रांसिस्को को मात्र एक रन से शानदार जीत मिली। मेजर लीग क्रिकेट में इस समय काफी शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं। प्रशंसकों को अमूमन लास्ट बॉल थ्रिलर बेहद पसंद आते हैं और कुछ ऐसा ही हालिया मैच में हुआ।

MLC 2025 का 25वां मुकाबला टेक्सस सुपरकिंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच हुआ। एसएफयू ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। इसी बीच धक्कड़ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 63 गेंदों में तूफानी 80 रन बनाए। इसके अलावा हसन खान ने भी मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों में 40 रन जड़ दिए। टेक्सस सुपरकिंग्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

---विज्ञापन---

टीएसके लक्ष्य का पीछा करने में रहा असफल

टीएसके को जीत के लिए 149 रन बनाने थे लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज समित पटेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। बाद में टेक्सस ने संतुलन हासिल किया। आखिरी ओवर में उन्हें जीत लिए 13 रनों की जरूरत थी। जेवियर बार्टलेट ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए अंतिम ओवर डाला। इसी बीच टीएसके के मोहम्मद मोहसिन ने दो बाउंड्री लगाई और मैच को बेहद करीब लेकर गए।

आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे और इसी बीच मोहम्मद मोहसिन के साथ दूसरे छोर पर मौजूद कैल्विन सैवेज दूसरा रन दौड़ने की कोशिश में रन आउट हो गए। इसी के चलते सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को दांतों तले उंगलियां चबाने वाले मैच में जीत मिली। इस जीत के साथ एसएफयू अंक तालिका में पहले पायदान पर आ गया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cognizant Major League Cricket (@mlc)

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का आखिरी लीग मैच किसके साथ होगा?

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए MLC 2025 बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में हिस्सा लिया है और 7 में उनकी जीत हुई है। उन्हें सिर्फ दो में ही हार मिली है। अब लीग स्टेज के कुछ अंतिम मुकाबले बचे हुए हैं। एसएफओ का आखिरी मुकाबला 7 जुलाई 2025 को एलए नाइटराइडर्स के खिलाफ देखने को मिलेगा। नाइटराइडर्स ने अब तक 8 मैचों में सिर्फ एक जीता है और वो जरूर अपने लिए लीग स्टेज का अंत अच्छे अंदाज में करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:-  MLC 2025: शिमरोन हेटमायर रहे फिसड्डी, मात्र 82 रन पर टीम ढेर, 9 बल्लेबाज पार नहीं कर पाए दहाई का आंकड़ा

First published on: Jul 05, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें