Mitchell Starc First T20I Wicket: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है उससे पहले स्टार्क ने इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है। लंबे समय से स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट खेल भी नहीं रहे थे उनको आखिरी बार वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था। उनका फोकस टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा रहता है। वहीं टी20 से संन्यास लेने के बाद स्टार्क टेस्ट और वनडे पर फोकस करने वाले हैं।
T20I में स्टार्क का पहला शिकार बना था ये खिलाड़ी
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टी20 डेब्यू साल 2012 में किया था। स्टार्क ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अपने डेब्यू टी20 मैच में स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, हालांकि उनको विकेट सिर्फ एक ही मिली थी। इस मैच में स्टार्क ने पाकिस्तानी बल्लेबाज इमरान नाजिर को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इमरान नाजिर टी20 इंटरनेशनल में मिचेल स्टार्क का पहला शिकार बने थे। अपने डेब्यू मैच में स्टार्क ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन खर्च किए थे और 1 विकेट हासिल किया था।
Currently Australia’s second-highest T20I wicket-taker and a T20 World Cup winner in 2021, Mitchell Starc signs off from the shortest format after a stellar run 🇦🇺 🏆 🫡 pic.twitter.com/FM8xk37BFy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 2, 2025
स्टार्क का टी20 करियर
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद मिचेल स्टार्क आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले 2 आईपीएल सीजन से स्टार्क काफी कमाई कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि ये सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था और केकेआर ने उनको आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया था। जिसके बाद स्टार्क को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था।
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाजी करते हुए स्टार्क ने 79 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा बात अगर स्टार्क के आईपीएल करियर की करें तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में 51 मैच ही खेले हैं, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए स्टार्क ने 65 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2024 में स्टार्क ने लंबे समय के बाद वापसी की थी।
ये भी पढ़ें:-मिचेल स्टार्क ने किया टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी