India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का रोमांच चरम पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीती हैं। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होना है। इस मैच से शुरू होने से पहले पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने दोनों देशों के खिलाड़ियों को मिलाकर एक टेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस टीम में भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हैं।
टीम की धांसू ओपनिंग जोड़ी
क्लार्क ने इस टीम में ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन को चुना है। लेफ्ट-राइट के इस कॉम्बिनेशन से टीम की ओपनिंग काफी मजबूत नजर आ रही है। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 49.34 की जोरदार औसत से 8586 रन बनाए, जबकि हेडन के बल्ले से क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 50.74 की औसत से 8625 रन निकले।
Michael Clarke picks his combined India – Australia Test 11 for this century: [TAB YT]
Sehwag, Hayden, Ponting, Sachin, Kohli, Smith, Gilchrist(in Aus)/Dhoni (in Ind), Warne, Ryan Harris, Bumrah, McGrath.
---विज्ञापन---12th: Johnson (in Aus) & Zaheer (in Ind) pic.twitter.com/2lYt3ocbQK
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2024
यह भी पढ़ें: WTC FINAL: कंगारुओं से 3-2 से सीरीज हारने पर भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत, बस चाहिए किस्मत का साथ
मिडिल ऑर्डर में कौन-कौन शामिल?
क्लार्क ने इस टीम के मिडिल ऑर्डर में एक से बढ़कर एक धुरंधर चुने हैं। उन्होंने यहां ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ को चुना, जबकि भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को टीम में जगह दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने यहां विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम गिलक्रिष्ट जबकि भारत की ओर से एमएस धोनी को चुना। बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी खिताब जीते, जिसकी वजह से उनका नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार है।
क्लार्क ने गेंदबाजी में किस-किसको दी जगह
माइकल क्लार्क ने अपनी इस टीम में स्पिनर के तौर पर दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को जगह दी है। बात की जाए तेज गेंदबाजों की तो क्लार्क ने यहां रियान हैरिस, जसप्रीत बुमराह और ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दी है। इस तरह से क्लार्क ने एक्टिव क्रिकेटर्स में स्मिथ, विराट और बुमराह को अपनी टीम में शामिल किया है।
माइकल क्लार्क की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन- वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिष्ट/एमएस धोनी, शेन वॉर्न, रियान हैरिस, जसप्रीत बुमराह, ग्लेन मैक्ग्रा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल