MI vs SRH Dream Team: आईपीएल 2025 में जीत की पटरी पर लौट चुकी मुंबई इंडियंस अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। मुंबई ने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी। वहीं, हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों के लक्ष्य को चेज कर डाला था। बल्लेबाजी में तिलक वर्मा का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 59 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, जबकि रयान रिकेल्टन ने 25 गेंदों पर 41 रन जड़े थे। दूसरी ओर, एसआरएच की ओर से अभिषेक शर्मा ने लास्ट गेम में खूब तबाही मचाई थी और 141 रनों की यादगार पारी खेली थी। अभिषेक के साथ-साथ ट्रेविस हेड भी अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर चुके हैं। आइए आपको बताते हैं ड्रीम टीम में कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो इस मुकाबले में आपकी किस्मत पलट सकते हैं।
दो विकेटकीपर को रखना जरूरी
विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन और रयान रिकेल्टन आपकी टीम में होने चाहिए। क्लासन अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। पिछले मैच में क्लासन ने 14 गेंदों पर 21 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, रिकेल्टन के बल्ले से 25 गेंदों में 41 रन की तूफानी पारी निकली थी।
इन 3 बल्लेबाजों पर खेलिए दांव
बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चुनना सही होगा। हेड अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने लास्ट गेम में 37 गेंदों में 66 रन की आतिशी पारी खेली थी। रोहित का बल्ला भले ही इस सीजन अब तक पूरी तरह से खामोश रहा हो, लेकिन अपना दिन होने पर हिटमैन आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं। सूर्या ने पिछले मैच में 28 गेंदों पर 40 रन ठोके थे।
तीन ऑलराउंडर रहेंगे असरदार
अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और मिचेल सैंटनर आपकी ड्रीम टीम में हर हाल में होने चाहिए। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा डाला था। अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन ठोक डाले थे। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 सिक्स जमाए थे। हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इन तीन गेंदबाजों को चुनना होगा सही
पैट कमिंस, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह आपकी ड्रीम टीम का हिस्सा होने चाहिए। बुमराह अभी तक अच्छी लय में दिखाई नहीं दिए हैं, पर वह आपको भर-भरकर प्वाइंट्स दिला सकते हैं। ग्रैंड लीग में बुमराह को आप कप्तान भी बना सकते हैं। पैट कमिंस गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी अंतिम ओवरों में धमाल मचाने का दमखम रखते हैं।
MI vs SRH Dream Team
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासन, रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज- ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), मिचेल सैंटनर
गेंदबाज- पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह