MI vs RCB Dream Team: आईपीएल 2025 के 20वें मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं, ऐसे में दोनों की ही नजरें जीत की राह पर लौटने की होंगी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई चार मैच खेलने के बाद पाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। टीम को एकमात्र जीत वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने पहले घरेलू मैच में मिली थी।
दूसरी ओर आरसीबी भी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में हार का सामना करने के बाद इस मैच में उतर रही है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं, जिसमें केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार जीत शामिल है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। मैच में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन पिच की स्पीड बल्लेबाजों को अपना प्रभाव जमाने का मौका देती है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक अच्छा स्कोर बनाने की संभावना रहती है। ओस का असर दूसरे पारी में देखा जा सकता है, जिससे गेंदबाजों को थोड़ा और संघर्ष करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, यह एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘आपको मुंबई नहीं छोड़नी चाहिए थी’, किस दिग्गज ने बताई यशस्वी जायसवाल की ‘गलती’
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच 33 बार कड़ी टक्कर हुई है। मुंबई ने इस प्रतिद्वंद्विता में अपना दबदबा बनाए रखा है और 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी 13 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा है।
MI vs RCB मैच के लिए न्यूज 24 की ड्रीम टीम
विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन, फिल सॉल्ट।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, मिचेल सेंटनर।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट।
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: बुमराह की वापसी से बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की Playing 11, किसका कटेगा पत्ता?