Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को एक पारी और 106 रनों से रौंद डाला। बांग्लादेश की जीत के नायक मेहंदी हसन मिराज रहे। मेहंदी ने पहले बल्ले से रंग जमाया और शानदार शतकीय पारी खेली। सेंचुरी ठोकने के बाद बांग्लादेश के स्पिनर का जादू भी सिर चढ़कर बोला। मेहंदी ने दूसरी पारी में अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले। एक ही मैच में शतकीय पारी और पांच विकेट लेने वाले मेहंदी हसन बांग्लादेश के महज तीसरे खिलाड़ी बने हैं। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 227 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 444 रन ठोके। दूसरी इनिंग में जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 111 रन बनाकर ढेर हो गई।
मेहंदी बने जीत के नायक
तैजुल इस्लाम की घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पहली पारी में 227 रनों पर समेटा। तैजुल ने कहर बरपाते हुए छह विकेट अपनी झोली में डाले। इसके बाद बांग्लादेश की ओर से टॉप ऑर्डर में शदनाम इस्लाम ने 120 रनों की लाजवाब इनिंग खेली। वहीं, नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहंदी हसन ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया। मेहंदी ने 162 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग में उन्होंने 11 चौके और एक सिक्स जमाया।
Mehidy Hasan Miraz dazzled with both bat and ball as Bangladesh sealed a thumping win against Zimbabwe 👌#BANvZIM pic.twitter.com/aoN7iWasU7
— ICC (@ICC) April 30, 2025
---विज्ञापन---
बल्ले से रंग जमाने के बाद मेहंदी ने अपनी फिरकी का जादू जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में बिखेरा। बांग्लादेश के स्पिनर के आगे जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 111 रन बनाकर ढेर हो गई। मेहंदी ने 21 ओवर के स्पेल में सिर्फ 32 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके। मेहंदी हसन मिराज बांग्लादेश की ओर से एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन और सोहाग गाजी ही कर सके हैं।
बांग्लादेश ने की सीरीज बराबर
मेहंदी हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट को एक पारी और 106 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है। मेहंदी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। पहले टेस्ट को जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से जीता था।