---विज्ञापन---

खेल

2 चौके, 8 छक्के और 305 का स्ट्राइक रेट… कैरेबियाई बल्लेबाज ने 16 गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाया तहलका

Matthew Forde Fastest Fifty: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ डाला है।

Author Shubham Mishra Updated: May 23, 2025 20:10
Matthew Forde

Matthew Forde Fastest ODI Fifty: वेस्टइंडीज के 23 साल के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में मैथ्यू फोर्ड ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। फोर्ड ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 305 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए आयरलैंड के बॉलिंग अटैक का मजाक बना डाला। 19 गेंदों की अपनी पारी में कैरेबियाई बल्लेबाज ने 2 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स लगाए। फोर्ड ने 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

---विज्ञापन---

मैथ्यू फोर्ड ने मचाई तबाही

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में निचले क्रम में बैटिंग करने उतरे मैथ्यू फोर्ड ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। 19 गेंदों की अपनी पारी में फोर्ड ने 58 रन ठोके। कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक सिर्फ 16 गेंदों में पूरा किया। फोर्ड वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपनी इस पारी के दौरान फोर्ड ने 2 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। 305 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए फोर्ड ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी

मैथ्यू फोर्ड ने वेस्टइंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ डाली है। फोर्ड ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। गेल ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं, डैरेन सेमी ने 2010 में 20 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी। 23 साल के फोर्ड ने जोशुआ लिटिल के एक ओवर में 26 रन ठोके। इस ओवर में फोर्ड ने एक के बाद एक चार गगनचुंबी सिक्स जमाए। फोर्ड की पारी के बूते वेस्टइंडीज 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 352 रन लगाने में सफल रही।

First published on: May 23, 2025 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें