New Zealand vs Pakistan 3rd T20I: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन का रौद्र रूप देखने को मिला। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए चैपमैन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि मार्क अपने शतक से चूक गए।
मार्क चैपमैन ने खेली 94 रन की पारी
मार्क चैपमैन इस मैच में शुरुआत से ही अलग अंदाज में दिख रहे थे। अभी तक इस सीरीज में उनका ये अंदाज देखने को नहीं मिला था। उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि आज वे 150 रन भी बना सकते हैं लेकिन वे शतक से भी चूक गए। मार्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मार्क ने 11 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.64 का रहा।
MARK CHAPMAN AGAINST PAKISTAN IN T20I:
– 636 Runs.
– 45.42 Average.
– 164.34 Strike Rate.
– 1 Hundred.
– 4 Fifties.---विज्ञापन---A Nightmare for 🇵🇰 bowlers…!!!! pic.twitter.com/VkpAqVxFmR
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 21, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सीजन-18 से पहले दिग्गज ने लिया संन्यास, 483 मैचों में निभाई अहम भूमिका
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
मार्क चैपमैन आईपीएल 2025 में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मार्क चैपमैन का बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपये था।
Incredible knock as Mark Chapman falls just short of his second T20I hundred against Pakistan!
🔗 https://t.co/lTahWEnqBm | #NZvPAK pic.twitter.com/v5KdMpzrmY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 21, 2025
न्यूजीलैंड ने बनाए 204 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में 204 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 94 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हारिस राउफ ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- BCCI ने किया IPL 2025 के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका