---विज्ञापन---

IND vs ENG: जीत के साथ अहमदाबाद में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, किंग कोहली बने नंबर वन, तो गिल का भी राज

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 142 रनों से रौंद डाला। अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के साथ-साथ भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 13, 2025 08:23
Share :
Virat Kohli

IND vs ENG 3rd ODI Records: तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित की पलटन ने 142 रनों से इंग्लैंड को रौंद डाला। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी से हर किसी का दिल जीता, तो किंग कोहली भी आखिरकार फॉर्म में लौट आए। गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और इंग्लैंड की पूरी टीम को सिर्फ 214 रनों पर समेट डाला। आइए आपको बताते हैं तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम किन बड़े रिकॉर्ड्स का गवाह बना।

कोहली का जलवा

विराट कोहली ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की दमदार पारी खेली। इस इनिंग के साथ ही किंग कोहली ने कई रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया। विराट 50 ओवर के फॉर्मेट में तीन अलग-अलग देशों के खिलाफ खेलते हुए 4 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम अब 4076 रन दर्ज हो गए हैं। इसके साथ ही कोहली ने एशिया में खेलते हुए तीनों ही फॉर्मेट को मिलाकर 16 हजार रन भी पूरे किए।

---विज्ञापन---

उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सबसे कम पारियां खेलीं। सिर्फ यही नहीं, बल्कि कोहली वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले इंडियन बैटर भी बन गए हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलते हुए वह अब तक 87 मैचों में 4036 रन बना चुके हैं।

गिल ने जीता दिल

अहमदाबाद में शुभमन गिल ने रंग जमाते हुए 102 गेंदों पर 112 रन की यादगार पारी खेली। इस सेंचुरी के साथ ही गिल ने साल 2022 के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट की बराबरी कर ली है। 2022 से लेकर अब तक वह 13 शतक ठोक चुके हैं। वनडे में 50 इनिंग्स खेलने के बाद शुभमन सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 60 की दमदार औसत से खेलते हुए 2,587 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में हाशिम अमला को पीछे छोड़ा है।

अहमदाबाद में दूसरा हाईएस्ट टोटल

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 356 रन लगाए, जो अहमदाबाद के मैदान पर एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। भारतीय बल्लेबाज हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 10 रन दूर रह गए, जो साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है। अफ्रीका ने 2010 में इसी ग्राउंड पर 365 रन बनाए थे।

टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत

रोहित की पलटन ने स्कोर बोर्ड पर 356 रन लगाने के बाद अंग्रेजों को सिर्फ 214 रन पर ढेर करते हुए 142 रन से मैदान मारा। वनडे क्रिकेट में भारत की यह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2008 में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 158 रन से रौंदा था।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 13, 2025 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें