IPL 2025: आईपीएल 2025 का जबरदस्त तरीके से आयोजन हो रहा है और फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब 13वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगे। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का पासा पलट सकते हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल में अब तक LSG और PBKS का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड बेहतर
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ ज्यादा मजबूत नजर आती है। पिछले सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब लखनऊ ने जीत हासिल की थी। उस मैच में मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।
Smooooooth operator 😮💨 pic.twitter.com/BLhgVHL2Pi
---विज्ञापन---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 31, 2025
Points Table में LSG तीसरे नंबर पर
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। इस जीत से पंजाब के पास 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +5.50 है, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत मिली और एक में हार। 2 अंकों के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में 3rd नंबर पर है और उसका नेट रन रेट +0.963 है।
IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, अवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर।