---विज्ञापन---

WTC फाइनल में भारत का पहुंचना लगभग तय, पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया ने लहराया परचम

WTC Points Table: बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। टीम इंडिया मजबूती के साथ पहले स्थान पर विराजमान है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 1, 2024 14:41
Share :
team india
team india

World Test Championship Points Table: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कानपुर में बांग्लादेश को सात विकेट से मात देकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। टीम इंडिया को बांग्लादेश से 95 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के दूसरे और तीसरे दिन जब लगातार दो दिन तक बारिश होती रही तो किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि इसका रिजल्ट आ पाएगा, लेकिन रोहित की सेना ने कर दिखाया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में नए शिखर को छू लिया है। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को काफी नुकसान हुआ है।
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम का पॉइंट्स पर्सेंटेंज सिस्टम (पीसीटी) 71.67 का था, जो अब इस मैच को जीतने के बाद बढ़कर 74.24 हो गया है। दूसरी ओर बांग्लादेश अब नीचे गिरकर सीधे सातवें नंबर पर खिसक गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: WTC फाइनल पर भारत की नजरें, कानपुर टेस्ट जीतकर होगा तगड़ा फायदा

कंगारू टीम है दूसरे नंबर पर

अन्य टीमों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम का पीसीटी इस समय 62.50 है। कंगारू टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं श्रीलंका की टीम 55.56 पीसीटी के साथ इस टेबल में तीसरे नंबर पर है। इस तरह से फिलहाल फाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस इन तीनों टीमों के ही हैं।

क्या है अन्य टीमों का हाल?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 42.19 है। साउथ अफ्रीका की टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जिसका पीसीटी 38.89 है, जबकि 37.50 पीसीटी के साथ न्यूजीलैंड की टीम छठे नंबर पर है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों की डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दावेदारी लगभग खत्म हो गई है, जहां उनका पीसीटी क्रमश: 19.05 और 18.52 है।

ये भी पढ़ें:- काम कर गया रोहित का प्लान! राहुल ने पकड़ा शार्प कैच, देखता रह गया बांग्लादेशी खिलाड़ी

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 01, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें