---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने टी20I में किया बड़ा कारनामा, चहल को पछाड़ इस मामले में बन गए नंबर-1 गेंदबाज

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 125 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.2 ओवर में ही आसानी से मैच जीत लिय. वहीं, इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 31, 2025 18:12
IND vs AUS 2nd T20I, Kuldeep Yadav
IND vs AUS 2nd T20I, Kuldeep Yadav

India vs Australia 2nd T20I, Kuldeep Yadav: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 125 रन पर सिमट गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.2 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया भले ही ये मुकाबला हार गई, लेकिन स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है.

कुलदीप यादव इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट अपने नाम किए. कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और जोश इंग्लिश को अपना शिकार बनाया. इन दो विकेटों के साथ कुलदीप अब टी20 इंटरनेशनल में घर से बाहर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है.

---विज्ञापन---

कुलदीप ने अब तक विदेशी धरती पर अब तक खेले 18 टी20I मैचों में 11.2 की औसत से कुल 39 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, चहल ने 32 मैचों में 27.62 की ओसत से 37 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने अब तक 36 विकेट झटके हैं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह 34 विकेट के साथ चौथे नंबर और 32 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- IND A vs SA A: कमबैक मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, साउथ अफ्रीका ने हासिल की बढ़त

विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

कुलदीप यादव – 39 विकेट
युजवेंद्र चहल – 37 विकेट
हार्दिक पांड्या – 36 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 34 विकेट
अर्शदीप सिंह – 32 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी करारी शिकस्त

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 125 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. वहीं, हर्षित राणा ने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए. जबकि भारत के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु सके.

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.2 ओवर में ही 6 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, टीम इंडिया की यह टी20 इंटरनेशनल में गेंदों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी हार रही. ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेद शेष रहते ही मैच जीत लिया. इससे पहले 2008 में मेलबर्न के मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 52 गेंद शेष रहते ही मात दी थी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हो गई असली चूक

First published on: Oct 31, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.