IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 सीजन-18 का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ किया है। पहले मैच में केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला। जिसके चलते टीम ने मैच को महज 16.2 ओवर में ही जीत लिया था। आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने की थी। पावरप्ले के अंदर ही इन दोनों की जोड़ी ने 84 रन ठोक डाले थे।
इस मैच में आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए थे तो वहीं केकेआर की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक लगाया था। फिर भी इन तीनों में से कोई भी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन सका।
ये खिलाड़ी पड़ा सब पर भारी
केकेआर बनाम आरसीबी मैच में अजिंक्य रहाणे ने 56 रन, फिल सॉल्ट ने 56 और विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई भी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन सका। इस मैच में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच बने।
KRUNAL PANDYA WON POTM AWARD ON HIS RCB DEBUT. 🥶👌 pic.twitter.com/Y8bYkwCsLM
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: हार के बाद कप्तान रहाणे का बड़ा बयान, बताया कहां हुई टीम से चूक?
क्रुणाल ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। क्रुणाल ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। जबकि उनका पहला ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ था लेकिन बाद में क्रुणाल ने शानदार वापसी करते हुए केकेआर की बल्लेबाजी को बिखैर दिया था। इस शानदार प्रदर्शन के चलते क्रुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Krunal Pandya said, “once I joined RCB, I got to know how much madness they carry. RCB have one of the craziest fanbases, even when I was playing domestic cricket they were chanting ‘RCB, RCB'”. pic.twitter.com/eGy0mxzB4L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर क्या बोले क्रुणाल?
प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर क्रुणाल पांड्या ने कहा “जब आप इतने सारे दर्शकों के सामने खेलते हैं, तो मुझे अपना ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। अगर मुझे हिट मिलता है तो मुझे एक अच्छी गेंद पर हिट होना चाहिए, खुशी है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका। आपको प्रवाह के साथ चलना होता है, क्रिकेट कैसे विकसित हो रहा है। बल्लेबाजों में लगातार छक्के लगाने का कौशल है। आपको अपना खेल भी बेहतर करना होता है।”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी