---विज्ञापन---

खेल

क्रिकेट जगत में मची हलचल, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक छोड़ दी टेस्ट की कप्तानी

West Indies Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट में अचानक बदलाव हुआ है। क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है, जबकि शे होप को नया टी20 कप्तान बनाया गया है। अब सभी को इंतजार है कि टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 31, 2025 21:38

West Indies Cricket: जब भारत में आईपीएल का रोमांच जारी है और दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के कप्तान ने दो फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ दी है। एक फॉर्मेट के लिए नया कप्तान चुना जा चुका है, लेकिन दूसरे फॉर्मेट के लिए अब तक फैसला नहीं हुआ है। इस अचानक हुए बदलाव ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

क्रैग ब्रैथवेट ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कमान अब तक क्रैग ब्रैथवेट के हाथों में थी, लेकिन सोमवार को उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और ब्रैथवेट के नेतृत्व की सराहना की। बोर्ड ने कहा कि “आपके अडिग नेतृत्व और वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रति समर्पण के लिए हम आपको सलाम करते हैं। हमें उम्मीद है कि आप मैदान पर और बाहर टीम के लिए योगदान देते रहेंगे।” हालांकि ब्रैथवेट ने सिर्फ कप्तानी छोड़ी है, वे टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।

---विज्ञापन---

आयरलैंड से भिड़ेगी वेस्टइंडीज की टीम

पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में खास नहीं रहा। टीम ना तो टी20 वर्ल्ड कप खेल पाई और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर सकी। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उसका प्रदर्शन कमजोर रहा। अब बदलाव के बाद देखना होगा कि टीम कैसा खेल दिखाती है। वेस्टइंडीज की टीम जल्द ही आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद उसे इंग्लैंड के खिलाफ भी मुकाबले खेलने हैं। फिलहाल टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की गई है क्योंकि टीम को अभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है।

वेस्टइंडीज टी20 टीम के नए कप्तान बने शे होप

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब टी20 टीम की कप्तानी शे होप को सौंपी गई है। इससे पहले रावमैन पावेल टीम के कप्तान थे, लेकिन वह ज्यादा समय तक यह जिम्मेदारी नहीं निभा पाए और अब उनकी जगह शे होप को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान अभी नहीं हुआ है। सभी को इंतजार है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस जिम्मेदारी के लिए किस खिलाड़ी को चुनता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 31, 2025 09:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें