---विज्ञापन---

KKR ने खोज लिया है अपना नया कप्तान! इस भारतीय खिलाड़ी पर दांव लगाने की है तैयारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा बहाया। हालांकि, आगामी सीजन में केकेआर का कप्तान कौन होगा इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 2, 2024 10:56
Share :
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane KK Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मजबूत टीम खड़ी की है। केकेआर ने सबसे मोटी रकम वेंकटेश अय्यर के लिए खर्च की और उन्हें 23.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया। हालांकि, आगामी सीजन में कोलकाता टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में होगी, यह अब तक तय नहीं हो सका है। क्रिकेट के कई जानकारों का मानना है कि टीम रिंकू सिंह या फिर वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। मगर ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

कौन होगा केकेआर का कप्तान?

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे के कंधों पर सौंपा जा सकता है। रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस पर खरीदा है। रहाणे को कैप्टेंसी देने के पीछे का सबसे बड़ा कारण उनके पास मौजूद अनुभव को माना जा रहा है। रहाणे घरेलू क्रिकेट में मुंबई को अपनी अगुवाई में कई बार चैंपियन बना चुके हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर भी रहाणे को कप्तानी करने का अच्छा अनुभव मौजूद है।

---विज्ञापन---

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया, “हां, इस समय पर यह लगभग 90 प्रतिशत कन्फर्म है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान होंगे। रहाणे को खासतौर पर टीम ने इसी वजह से खरीदा है।”

दमदार कप्तान रहाणे का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे का कप्तानी में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। रहाणे ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। कोहली की गैरमौजूदगी और स्टार प्लेयर्स के चोटिल होने के बावजूद रहाणे ने युवा खिलाड़ियों संग गाबा का किला भेदा था। इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप में भी रहाणे की कप्तानी में ही मुंबई चैंपियन बनी थी। कप्तानी के साथ-साथ रहाणे की मौजूदा फॉर्म भी जबरदस्त चल रही है।

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ खेले गए मैच में रहाणे ने 35 गेंदों पर 68 रन की धांसू पारी खेली थी। पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता ने अय्यर को रिलीज कर दिया था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 02, 2024 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें