---विज्ञापन---

IPL 2024: आखिरी 2 मैच में कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल, रिटेन होने पर भी लटकी तलवार

KL Rahul: IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 9, 2024 19:41
Share :
KL Rahul unlikely to be retained before 2025 mega auction Lucknow Super Giants LSG
IPL 2024 में केएल राहुल बना चुके हैं 460 रन।

KL Rahul: IPL 2024 के 57वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा था। इसके साथ ही LSG की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं। मैच के बाद LSG के ओनर संजीव गोयनका और केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो को देखकर कयास लगाए जाने लगे कि हार के बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल की क्लास लगा दी।

कप्तानी छोड़ सकते केएल राहुल

इस बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं राहुल आखिरी 2 मैच के लिए भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, “फिलहाल, कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन यह समझा जाता है कि अगर केएल राहुल बाकी दो मैचों के लिए सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं, तो प्रबंधन को कोई आपत्ति नहीं होगी।”

---विज्ञापन---

हैदराबाद ने 9.4 ओवर में जीता मुकाबला

बुधवार को SRH और LSG के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। SRH की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 75* रन की और ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89* रन की पारी खेली थी। मैच के बाद संजीव गोयनका और केएल राहुल की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें गोयनका की नाराजगी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। इसके बाद यूजर्स ने संजीव गोयनका को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।

IPL 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शन

IPL 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। IPL 2024 में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 38.33 की औसत और 136.09 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं। 17वें सीजन में उन्होंने 3 फिफ्टी लगाई हैं। इस सीजन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: संजू सैमसन और ऋषभ पंत? Playing 11 में किस विकेटकीपर को मिल सकती है जगह

ये भी पढ़ें: IPL 2024: रबाडा के पॉडकास्ट में अचानक आए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 09, 2024 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें