KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहली पारी में शतक जमाया। राहुल ने पहले टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। हालांकि अब तीसरे टेस्ट मैच में भी राहुल के बल्ले से शतक निकला है। राहुल ने तीसरे दिन अपनी शानदार बल्लेबाजी से समा बांध दिया और इंग्लिश टीम के खिलाफ महफिल लूट ली।
केएल राहुल का बड़ा धमाका
केएल राहुल ने 177 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह 67.1 ओवर में शोएब बशीर का शिकार बन गए। उन्होंने 13 चौके भी अपने नाम किए। राहुल ने पहले टेस्ट मैच में भी भारत के लिए शतक जमाया था। राहुल लगातार भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी इस पारी में भी उन्होंने लगभग सभी दिशा में शॉट खेला। लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल ने अपनी आखिरी तीन पारियों में 2 शतक बना चुके हैं। इसके अलावा इसी मैदान पर वह 2 शतक लगाने वाले भारत के पहले सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं।
2021 🤝 2025
A second successive Test ton for KL Rahul at Lord’s 💯#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/0NCkPJdBEk pic.twitter.com/Oq9uVy8tOj
— ICC (@ICC) July 12, 2025
खास लिस्ट में बनाई जगह
केएल राहुल इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर चुके हैं। सचिन ने अपने करियर में इंग्लैंड की सरजमीं पर 4 शतक बनाया था। वहीं अब केएल राहुल भी 4 शतकों के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। हालांकि इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम सबसे ऊपर है। उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं।