---विज्ञापन---

मेलबर्न में भूल से भी यह गलती मत कर देना कप्तान रोहित! हाथ से फिसल जाएगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ओपनर की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी कर चुके हैं। हिटमैन के सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने पर केएल राहुल को अपनी पोजीशन की कुर्बानी देनी होगी।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 25, 2024 19:05
Share :
Rohit Sharma

IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है। वो ग्राउंड जहां पर टीम इंडिया पिछले 10 साल से अजेय रही है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के आगाज से पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि कप्तान रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में ओपनिंग करने का मूड बना चुके हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की भी तैयारी की जा रही है। वहीं, पहले तीन टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रोल में नजर आए केएल राहुल की पोजीशन भी बदलने वाली है। अब बस उम्मीद यह है कि चौथे टेस्ट में रोहित भूल से वो गलती ना कर बैठे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़े।

भूल से भी यह गलती मत करना रोहित

दरअसल, खबरों के मुताबिक, रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने का मन बना चुके हैं। अब अगर रोहित ओपनर की जिम्मेदारी संभालेंगे, तो राहुल का बैटिंग ऑर्डर बदलना लाजिमी है। माना जा रहा है टीम मैनेजमेंट राहुल को नंबर तीन पर मौका देना चाहता है। हालांकि, रोहित और गौतम गंभीर का यह फैसला भारतीय टीम को काफी भारी पड़ सकता है। इसके पीछे की वजह नंबर तीन पर खेलते हुए राहुल का शर्मनाक रिकॉर्ड है।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने इस पोजीशन पर अब तक 5 पारियों में बल्लेबाजी की है और उनका बैटिंग औसत सिर्फ 17.60 का रहा है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि इस दौरान उनके बल्ले से महज एक फिफ्टी निकली है और राहुल ने कुल 88 रन ही बनाए हैं। साफ है कि यह पोजीशन राहुल को बिल्कुल भी रास नहीं आती है। इससे बेहतर आंकड़े तो राहुल के नंबर छह की पोजीशन पर खेलते हुए हैं। नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए राहुल ने खेली 9 पारियों में 29 की औसत से 234 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी ठोकी है।

कहां खेलेंगे शुभमन गिल?

अगर अगर केएल राहुल नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि शुभमन गिल किस नंबर पर बैटिंग करेंगे। गिल टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन से नीचे बल्लेबाजी करने आजतक नहीं उतरे हैं। वैसे भी शुभमन के लिए यह सीरीज बल्ले से कुछ खास नहीं रही है। इस दौरे पर गिल ने अब तक कुल तीन पारियां खेली हैं और उनका बैटिंग औसत सिर्फ 20 का रहा है। गिल के बल्ले से सिर्फ 60 रन निकले हैं। चौथे टेस्ट में अगर टीम इंडिया को वापसी करनी है, तो गिल को बल्ले से रंग जमाना होगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 25, 2024 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें