---विज्ञापन---

खेल

CSK vs DC: केएल राहुल का बड़ा कीर्तिमान, रोहित-कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री

KL Rahul: सीएसके के खिलाफ केएल राहुल ने खास उपलब्धि दर्ज की है। राहुल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के खास क्लब में अपनी जगह बनाई है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 5, 2025 17:47

KL Rahul: आईपीएल 2025 में 5 अप्रैल को सीएसके बनाम दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की ओर से इस मैच में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे और खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली। राहुल की एंट्री अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के खास क्लब में हो गई है।

राहुल ने बनाया कीर्तिमान

दरअसल केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में 100 मैच खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बने हैं। राहुल से पहले अब तक 12 ही बल्लेबाज थे, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 100 मैच खेले हैं। लेकिन अब राहुल ने सीएसके के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरकर अपनी जगह खास लिस्ट में बना ली। हालांकि सबसे ज्यादा आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैच खेलने वाले खिलाड़ी शिखर धवन हैं, जिन्होंने अपने करियर में 202 मैच खेले हैं। इसके बाद दूसरा नंबर डेविड वॉर्नर का है। वॉर्नर ने 163 मैच खेले हैं, जबकि 127 मैच के साथ तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं। चौथे नंबर पर 123 मैच के साथ गौतम गंभीर हैं। वहीं पांचवें स्थान पर क्रिस गेल 123 मैच के साथ लिस्ट में बने हुए हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम ओपनर के रूप में मैच
शिखर धवन 202
डेविड वॉर्नर 163
अजिंक्य रहाणे 127
गौतम गंभीर 123
क्रिस गेल 123
विराट कोहली 116
पार्थिव पटेल 116
फाफ डु प्लेसिस 113
क्विंटन डी कॉक 111
रोहित शर्मा 105
ब्रेंडन मैकुलम 101
मुरली विजय 101
केएल राहुल 100*
वीरेंद्र सहवाग 98

केएल राहुल पिछले मैच में हुए थे फ्लॉप

केएल राहुल ने आईपीएल 2025 का पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने 5 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली थी। उन्हें इस मैच में जीशान अंसारी ने क्लीन बोल्ड कर दिया था। राहुल दिल्ली से पहले एलएसजी के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने साल 2022 से लेकर साल 2024 तक लखनऊ की कप्तानी भी संभाली थी। हालांकि इस सीजन वह दिल्ली के लिए बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में लौटने को तैयार Jasprit Bumrah, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे सीजन का पहला मुकाबला!

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 05, 2025 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें