Sanju Samson: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन पर पैसों की बारिश हुई है. केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस दिग्गज को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.60 लाख रुपये में खरीदा है. खास बात ये है कि सैमसन का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था. कोच्चि ने उन्हें रिकॉर्ड कीमत देकर अपने साथ जोड़ लिया. इस फ्रेंचाइजी ने 50 लाख के पर्स में से आधे से अधिक रकम तो सैमसन पर ही खर्च कर दी. ये बताता है कि संजू केरल के कितने बड़े खिलाड़ी हैं.
ऑक्शन के दौरान संजू के पीछे एक समय त्रिशूर टाइटन्स टीम भागी थी. उसने 20 लाख रुपए की बोली लगा दी थी, लेकिन फिर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सभी को चौंकाते हुए बोली को बढ़ा दिया और सैमसन को अपने पाले में लाने में कामयाब रही.
You are big when teams are ready to spend more than 50 percentage of their purse on you.
Sanju Samson , biggest talk of the town in recent times ❤️😎 pic.twitter.com/ZPRXeQTBOd
---विज्ञापन---— naviyo (@naviyoisback) July 5, 2025
कोच्चि ने आधे से ज्यादा पैसे तो संजू पर ही लुटा दिए
तिरुवनंतपुरम में हुई नीलामी में सभी टीमों का पर्स कुल 50 लाख रुपए का था. मतलब ये कि एक टीम अधिकतम 50 लाख रुपए ही खर्च कर सकी थी. ऐसे में कोच्चि ने अपना आधे से ज्यादा पैसा तो सैमसन पर ही खर्च कर दिया. ये फैसला फैंस को हैरान कर रहा है, लेकिन जिस तरह से संजू का कद है कोई भी टीम उनके लिए ऐसा करने को तैयार हो जाती. अब देखना होगा कि कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए सैमसन इस सीजन क्या करते हैं…
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘टारगेट जितना भी हो हम उसे….’ हैरी ब्रूक ने दे डाली टीम इंडिया को चेतावनी!
इन खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश
संजू सैमसन के अलावा केरल के साथी विष्णु विनोद पर भी खूब पैसे बरसे हैं. वो इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें एरीज कोल्लम ने 13.8 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं जलज सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.4 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
आखिरी बार आईपीएल 2025 में दिखे थे
संजू सैमसन आखिरी बार आईपीएल 2025 में नजर आए थे. 18वें सीजन में अधिकतर मैच वो चोट के चलते नहीं खेल पाए. उनकी गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी. आईपीएल 2025 के 9 मैचों में उन्होंने 36 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे. अब संजू एक बार फिर चौके-छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल
कैसा रहा है संजू का टी20 करियर?
संजू सैमसन टी20 क्रिकेट के तूफानी ओपनर्स में शामिल हैं. अपने पूरे करियर में दाएं हाथ का ये विकेटकीपर बैटर 304 मैचों में 29.68 के औसत से 7629 रन बना चुका है. उनके बल्ले से 6 शतक और 48 फिफ्टी निकली थीं. उनका स्ट्राइक रेट 137.01 का रहा है.