Karun Nair: 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की ओर से करुण नायर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का रंग जमाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। नायर ने अपनी बल्लेबाजी का हुनर पेश किया और टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी को मजबूत कर लिया।
नायर ने मचाया हाहाकार
नायर ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। अपनी पारी के दौरान नायर ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी बेहतरीन पारी से फैंस का दिल जीत लिया। टीम इंडिया से लंबे समय से दूर चल रहे नायर घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल में आए हैं।
शतक से चूके करुन नायर
नायर ने इस मैच में 40 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम कर लिए। नायर ने 222.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने भी 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। नायर ने आईपीएल में 3 साल बाद वापसी की है। उन्हेंने आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल 2022 में आखिरी मैच खेला था। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन जब मुंबई के खिलाफ उनको खेलने का मौका मिला तो नायर ने शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। आने वाले मैचों में अगर नायर इस तरह की शानदार पारी खेलते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
LADIES & GENTLEMAN, PLEASE STAND UP AND APPLAUD THIS MAN. 👏
---विज्ञापन---– Karun Nair, the warrior!! 🔥 pic.twitter.com/g7oCjZCtM4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है दिल्ली
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए। वहीं नमनधीर ने भी 17 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके जवाब में दिल्ली को खराब शुरुआत मिली। दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हुए।