Karun Nair: भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। वहीं, बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के साथ-साथ भारत और इंग्लैंड के बीच जून में होने वाली टेस्ट सीरीज पर भी नजर बनाए हुए है।
हालांकि, सीरीज अभी कुछ महीने दूर है, लेकिन उसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर के अच्छे दिन वापस आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
करुण नायर की वापसी संभव
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जून से शुरू होगी। यह एक लंबी और चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी, जिसके लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज से पहले भारत ए टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जिसमें करुण नायर के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। करुण नायर इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं।
A Test triple centurion and Kevin Pietersen. Revo Pro looking fresh on Karun Nair ❄️ #cricket #IPL pic.twitter.com/KV8mnqe9Ge
— Gray-Nicolls (@graynics) March 25, 2025
करुण नायर का धमाकेदार प्रदर्शन
करुण नायर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने नौ मैचों में चार शतक और दो अर्धशतक की मदद से 863 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के दम पर वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी वक्त है और बीसीसीआई इसके लिए आईपीएल के आखिरी दौर में टीम की घोषणा करेगा। वहीं, इस सीरीज में भी रोहित शर्मा बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं। हालांकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, फिर भी संभावना है कि रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे।
भारत ए टीम खेलेगी दो चार दिवसीय मैच
खबरों के मुताबिक, मई-जून में जब भारत की एक टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी, तो उसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। इस दौरान भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को होगा और इसके तुरंत बाद 30 मई से पहला चार दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। माना जा रहा है कि जो छह टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगी, उनके खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। इसके बाद 6 जून से दूसरा चार दिवसीय मैच खेला जाएगा।
2017 के बाद से नहीं खेले कोई टेस्ट
करुण नायर अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनकी 7 पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 62.33 का रहा है और स्ट्राइक रेट लगभग 73 के करीब है। उनके नाम एक शानदार शतक भी दर्ज है।
करुण नायर ने 2016 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन आखिरी बार वह मार्च 2017 में टेस्ट मैच खेले थे। तब से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। हालांकि, फिलहाल उन्हें भारत ए टीम में जगह देने की चर्चा हो रही है, लेकिन अगर वह अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में भी वापसी कर लें, तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी।