Karun Nair: टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक जड़े हैं। उन्हें उम्मीद है कि वो 9 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। करुण नायर ने विदर्भ के लिए 752 की शानदार औसत से 752 रन बनाए हैं।
करना चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी
करुण नायर ने पीटीआई से कहा, “मेरा सपना हमेशा देश के लिए खेलने का रहा है। इसलिए, हां, ये सपना अभी भी जिंदा है। यही कारण है कि हम यह खेल खेलते हैं। मैं अपने देश के लिए खेलने के लिए खेला चाहता हूं। मेरा एकमात्र लक्ष्य देश के लिए खेलना ही है।”
नायर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी वापसी है (हंसते हुए)। मुझे वही करना जारी रखना होगा जो मैं इस समय कर रहा हूं। मैं जितने भी मैच खेलूंगा, उनमें रन बनाता रहूंगा। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। बाकी सब कुछ मेरे नियंत्रण में नहीं है।”
These stats don’t seem real, but are 😅 #KarunNair #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/UGgYTQDYtM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 16, 2025
‘कर रहा हूं ध्यान केंद्रित’
उन्होंने आगे कहा, “जब तक टीम इंडिया में मेरा फिर से चयन नहीं हो जाता, यह सिर्फ एक सपना है। अभी तक यह पूरा नहीं हुआ है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैं एक समय में एक पारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा।”
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को कहा धन्यवाद
करुण नायर 2023-24 सीजन में कर्नाटक से विदर्भ आए थे। इस दौरान उन्होंने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को धन्याद देते हुए कहा, “मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का यह अवसर मिला। आप जानते हैं कि इसके बिना मैं यहां नहीं होता। उन्होंने मुझे एक बेहतर मंच दिया आयर एक अच्छा माहौल बनाया था। वो मुझे एक परिवार की तरह रखते हैं। मुझे ऐसा महसूस कराते हैं जैसे मैं कई वर्षों से उनके साथ खेल रहा हूं।”