---विज्ञापन---

लगातार 66 टेस्ट खेले, महज 1 बार टीम से हुए थे ड्रॉप; कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को दिलाई थी नई पहचान

Kapil Dev Birthday: आज भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल देव ने भारत को पहला विश्व कप खिताब जिताया था।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 6, 2025 10:11
Share :
KAPIL DEV
KAPIL DEV

Kapil Dev Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का जन्म 6 जनवरी को 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था। कपिल देव आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल अपने समय में महान ऑलराउंडर्स में से एक रहे थे, क्रिकेट मैदान पर कपिल देव ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इसके अलावा कपिल सबसे कम उम्र में विश्व कप जीतने वाले कप्तान भी थे, उन्होंने 24 साल की उम्र में टीम इंडिया को वनडे विश्व कप जिताया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला विश्व कप खिताब भी जीता था।

लगातार खेले थे 66 टेस्ट मैच

कपिल देव ने टीम इंडिया के लगातार 66 टेस्ट खेलने का खास रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद उनको पहली बार टीम से ड्रॉप किया गया था। अपने टेस्ट करियर में कपिल देव महज एक ही बार टीम से ड्रॉप हुए थे। साल 1984 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया था। इस मैच में कपिल देव नहीं खेले थे, ये इकलौता टेस्ट मैच था जिसमें कपिल नहीं खेले थे। इसके बाद अगले ही मैच में उनकी वापसी हुई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- गेंद की जगह बल्ले से चमके फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी, आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

भारत को दिलाया था पहला विश्व कप खिताब

कपिल देव टीम इंडिया को पहला विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान थे। जब विश्व क्रिकेट पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का राज चलता था, तब कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई थी। साल 1983 के विश्व कप फाइनल में भारत का सामना वेस्टइंडीज के साथ हुआ था। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर इतिहास रच दिया था। इस विश्व कप में कपिल देव ने अपने वनडे करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 175 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान कपिल ने 16 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

कपिल देव का क्रिकेट करियर

कपिल देव ने भारत के लिए अपने क्रिकेट करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले थे। 131 टेस्ट मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 5248 रन बनाए थे, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 434 विकेट भी चटकाए थे। वहीं 225 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3783 रन बनाए थे, तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 253 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सुनील गावस्कर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 06, 2025 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें