Kane Williamson KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला इस लीग की दो ताकतवर टीमों के बीच खेला जाएगा। एक तरफ डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर होगी, तो दूसरी ओर कोलकाता के नाइट राइडर्स। केकेआर इस बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी, तो आरसीबी की कमान युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार के हाथों में होगी। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में केन विलियमसन की भी एंट्री होगी। विलियमसन मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और किसी भी टीम ने उनको लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
विलियमसन की होगी एंट्री
कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में केन विलियमसन बतौर एक्सपर्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल से जुड़ेंगे। यानी न्यूजीलैंड का स्टार बल्लेबाज ओपनिंग मुकाबले में नए रोल में नजर आएगा। मेगा ऑक्शन में विलियमसन के नाम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे। साल 2024 में विलियमसन सिर्फ दो ही मैच खेल सके थे, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 27 रन निकले थे। वहीं, साल 2023 में कीवी बैटर पहले ही मैच में इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। विलियमसन ने अपनी कप्तानी में साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था।
🚨 WILLIAMSON AS AN EXPERT. 🚨
– Kane Williamson will come on Star Sports for RCB Vs KKR as an expert. pic.twitter.com/Y0CRe9Z5Gt
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 21, 2025
Experts on Star Sports for KKR-RCB opener:
English: Ravi Shastri, Ian Bishop, Harsha Bhogle, Kane Williamson, Eoin Morgan, Sunil Gavaskar, M Hayden
Hindi: Shikhar Dhawan, Virender Sehwag, Navjot Sidhu, Aakash Chopra, Suresh Raina, Harbhajan, Jatin Sapru, Anant Tyagi, R Uthappa pic.twitter.com/YJwASXgLuf
— Pavan Kumar Allada (@pavankumar_apk) March 21, 2025
केकेआर पड़ी है आरसीबी पर भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ दमदार रहा है। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक कुल 34 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इसमें से 14 में जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ लगी है, जबकि 20 मैचों में मैदान केकेआर ने मारा है। पिछले सीजन खेले गए दोनों ही मैचों में केकेआर ने आरसीबी को पटखनी दी थी। हालांकि, इस बार रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कागज पर काफी संतुलित दिखाई दे रही है।